अवैध शराब बेंचने वाले 27 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही
बांधवभूमि, उमरिया। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन मे अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से की जा रही कार्यवाही के तहत गत दिवस जिले के विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर 139 लीटर महुआ शराब एवं 85 पाव देशी प्लेन शराब जप्त की गई है। जिसमे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 4 स्थानो से 19 लीटर महुआ शराब एवं 17 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त कर 4 आरोपियो के विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत 4 प्रकरण दर्ज किये गये। वहीं पाली पुलिस ने 7 स्थानो से 44 लीटर महुआ शराब, नौरोजाबाद पुलिस ने 5 स्थानो से 34 लीटर महुआ शराब, मानपुर पुलिस ने 4 स्थानो से 22 लीटर महुआ शराब, इंदवार पुलिस द्वारा 5 स्थानो से 20 लीटर महुआ शराब एवं 42 पाव देशी प्लेन मदिरा तथा थाना चंदिया मे 2 स्थानो से 26 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त किया गया है। इस प्रकार कुल 27 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर कुल 139 लीटर महुआ शराब एवं 85 पाव देशी प्लेन शराब जप्त की गई है।
मोबाईल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने मोबाईल चोरी के आरोपी एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक साधना धुर्वे निवासी उमरिया गत 18 मई को शाम करीब 5.30 बजे झिरिया मोहल्ला मे शांति गुप्ता के यहां कपडे सिलाने गई थी। इसी दौरान वह अपना रियलमी कंपनी का मोबाइल रख कर अंदर चली गई। वापस आई तो मोबाईल नदारत था। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही अपचारी 17 वर्षीय बालक से पूछताछ की गई, जिस पर उसने अपराध कारित करना स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा मोबाइल जप्त कर लिया गया। पुलिस ने बताया है कि आरोपी अपचारी बालक के विरूद्ध थाना कोतवाली मे 04 अपराध पूर्व से ही दर्ज है। इस कार्यवाही मे निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी, सउनि सत्यदेव यादव,आरक्षक महा सिंह, आरक्षक अरबिन्द सेन की सराहनीय भूमिका थी।