शहडोल /सोनू खान। जिले के आबकारी अमले द्वारा इन दिनों पूरे जिले में अवैध शराब की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत जहां रोजाना अवैध शराब पकड़ी जा रही है वहीं आबकारी अमले द्वारा जिले की शराब दुकानों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। जिला आबकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर डाँ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे के मार्गदर्शन में जिले के व्रत शहडोल अंतर्गत अवैध शराब ठिकानों पर दबिश दी गई जिसमे ग्राम लमरो थाना शहडोल में किरण पत्नी शिवदयाल के कब्जे 6 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर प्रकरण कायम किया गया। उपरोक्त आरोपीया के विरुद्ध कार्यवाही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 कीधारा 34(1)(क) के तहत कार्यवाही की गई।
कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक संपतिया मरावी के नेतृत्व में की गई। जिसमें सहयोगी स्टाफआबकारी मुख्य आरक्षक प्रकाश मरावी, आबकारी आरक्षक श्रीमती शोभा रानी अजमेरे एवं गोपाल मरावी साथ रहे। इसी तरह वृत्त व्यौहारी के ग्राम बगदरी निवासी अनीता कोल के कब्जे से 40 किलोग्राम में महुआ लाहन, ग्राम बुडवा निवासी सरोज प्रजापति के कब्जे से 40 किलो ग्राम महुआ लाहन, ग्राम सरवाही निवासी रमेश बैगा के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई। यहां 03प्रकरणों में 80किलोग्राम महुआ लाहन एवं 05लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 5000 रुपये है। उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 कीधारा 34(1)(क) (च) तहत कार्यवाही की गई।कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक रजनीश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई। जिसमें सहयोगी आबकारी आरक्षक अरविंद मिश्रा एवं योगेंद्र जयसवाल साथ रहे।
Advertisements
Advertisements