अवैध शराब के ठीहों पर हुई दबिश
आबकारी विभाग ने 13 स्थानो पर की कार्यवाही, 495 किलो महुआ लाहन जब्त
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
आबकारी विभाग ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे दबिश देकर बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार सहायक आबकारी आयुक्त कीर्ति दुबे के निदेश पर मानपुर वृत के ग्राम कुशमहा मे सुनीता प्रजापति के कब्जे से 80 किलो, कांति प्रजापति के कब्जे से 40 किलों, गुडिय़ा बैगा के कब्जे से 30 किलो महुआ लहन जब्त कर नष्ट कराया गया। वहीं ग्राम बड़ारी मे लालमन गोड़ के कब्जे से 45 किलो महुआ लाहन व 5 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद किया गया। वृत पाली के बगलबहुरा मे पार्वती सिंह के कब्जे से 30 किलो महुआ लाहन व 1 लीटर हाथ भट्टी शराब, श्यामवती के कब्जे से 15 किलो महुआ लाहन व 1 लीटर हाथ भट्टी शराब, गंगा सिंह के कब्जे से 15 किलो महुआ लाहन व 1 लीटर हाथ भट्टी शराब, गिंजरी मे प्रकाश बैगा के कब्जे से 15 किलो महुआ लाहन व 1 लीटर हाथ भट्टी शराब, हिराजिया बैगाके कब्जे से 15 किलो महुआ लाहन व 1 लीटर हाथ भट्टी शराब, ब्रजेश बैगा के कब्जे से 30 किलो महुआ लाहन व 1 लीटर हाथ भट्टी शराब , भूरी बाई के कब्जे से 30 किलो महुआ लाहन व 1 लीटर हाथ भट्टी शराब, शकुन कोल के कब्जे से 30 किलो महुआ लाहन व 1 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त किया गया। इसके अलावा कचेर टोला से 6 मटकों मे लगभग 120 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया गया। इस तरह 13 आरोपियों के कब्जे से लगभग साढ़े 51 हजार रूपये मूल्य की कुल 495 किलो महुआ लाहन व 13 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई। सांथ ही उनके विरूद्ध मप्र आबकरी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। आबकारी उप निरीक्षक दिनकर सिंह तिवारी व पिंकी हिंदुजा के नेतृत्व मे की गई इस कार्यवाही मे आरक्षक कविता सिंह, अंजली गौतम, राजपति प्रजापति, विद्या सिंह, रीतिका साहू व इंद्रभान सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान था।