रंगे हांथ पकड़े गये आरोपी, एसपी की पहल पर शुरू हुआ अभियान
बांधवभूमि, उमरिया
अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिले भर मे शुरू किये गये विशेष अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों मे बड़ी कार्यवाहियां की गई हैं। जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली अंतर्गत शहंशाह ढाबा भरौला के संचालक सुरेन्द्र साहू तथा रामकलिया बाई निवासी व दुलारी बाई निवासी ग्राम पिपरिया एवं ममता कोल निवासी ज्वालामुखी उमरिया के यहां दबिश देकर 6-6 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस दौरान पुलिस ने 13 प्रकरण कायम कर 77 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 50 पाव देशी प्लेन जप्त की गई है। थाना प्रभारी रावेन्द्र तिवारी ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि नशे के विरूद्ध यह कार्यवाही लगातारी जारी रहेगी।
चंदिया, पाली मे कार्यवाही
इसी तरह थाना चंदिया पुलिस ने नगर मे नरेशकुमार रैदास निवासी के कब्जे से 20 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त की गई है। वहीं मानपुर पुलिस ने केक्की केवट निवासी ग्राम खिचकिडी से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब, विधा केवट निवासी ग्राम मझौली से 16 पाव देशी प्लेन मदिरा तथा ग्राम डोड़काखोली मे रामपरषोतम साहू के यहां 14 पाव देशी प्लेन मदिरा व दिनेश साहू के यहां से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है।
पाली, नौरोजाबाद मे भी दबिश
शराब के धंधेबाजों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना पाली पुलिस ने झिरिया मोहल्ला निवासी लोधी भारिया व सुनील उर्फ लल्ला कोल निवासी कचौरा मोहल्ला के यहां से 6-6 लीटर कच्ची महुआ शराब के अलावा ग्राम घुनघुटी मे नोहर बाई के यहां छापामारी कर 22 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई है। जबकि थाना नौरोजाबाद पुलिस द्वारा आरोपी राकेश बर्मन निवासी मुण्डीखोली के यहां से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किये गये हैं।
यहां मिला गांजे का जखीरा
वहीं जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटरी मे पुलिस ने गांजे का जखीरा बरामद किया है। इस आशय की सूचना मिलने पर कि आरोपी रविशंकर उर्फ पप्पू मिश्रा कोटरी तालाब के किनारे थैले में गांजा लिये बैठा हुआ है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर रविशंकर को दबोच लिया गया। थैले की तलाशी लेने पर उसमे 1.1 किलो गांजा पाया गया। इस मामले मे आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।
अवैध शराब के ठीहों पर पुलिस की दबिश
Advertisements
Advertisements