बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। अवैध शराब के खिलाफ शहड़ोल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कच्ची और देशी शराब जब्त की है। शहडोल में पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर एक दिन में ६०० लीटर से अधिक कच्ची व देशी शराब जप्त कर १०८ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के इस कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। अवैध शराब के खिलाफ शहडोल पुलिस ने अभियान चलाकर जिले के सभी थानों क्षेत्रो में दबिश दी, जहां शराब कारोबार करने वाले १०८ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर ५६५ लीटर कच्ची शराब, और ४० लीटर देशी शराब जब्त की गई है। वहीं, अवैध शराब के धंधे से जुड़े कोतवाली पुलिस ने नौ, थाना सोहागपुर में १०, थाना गोहपारू में सात, थाना ङ्क्षसहपुर में १०, थाना खैरहा में सात, थाना धनपुरी में आठ, थाना बुढार में ११, थाना अमलाई में नौ, थाना जयसिंहनगर में सात, थाना ब्यौहारी में नौ, थाना जैतपुर में आठ, थाना देवलोंद में पांच, थाना पपौंध में पांच और थाना सीधी में तीन स्थानों पर दबिश देकर कुल १०८ आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
अवैध शराब कारोबारियों पर शहडोल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
Advertisements
Advertisements