शहडोल/सोनू खान। पुलिस ने अवैध रेत से भरे 11 वाहनों को जप्त किया है। थाना पपौंध क्षेत्रांतर्गत रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बराबघेलहा व पवेह के बीच सोन नदी में कई ट्रैक्टर चोरी से रेत उत्खनन व परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक शहडोल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन व एसडीओपी ब्यौहारी के मार्गदर्शन में पुलिस स्टाफ के थाना पपौंध द्वारा रेड किया गया तो 08 ट्रैक्टर सोन नदी से रेत भरते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे पपौधं पलिस द्वारा घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ा गया। जिसमें ट्रैक्टर चालक आशीष शुक्ला उम्र 30 वर्ष नि. पपाँध,. ट्रैक्टर चालक अमित पाण्डेय उम्र 32 वर्ष नि. निपनिया,. ट्रैक्टर चालक पप्पू रजक उम्र 34 वर्ष नि. पपौंध एवं वाहन मालिक अनिनय सिंह उम्र 29 वर्ष नि. पपौंध. ट्रैक्टर चालक सरम्मू कोल उम्र 35 वर्ष नि. दलको कोठार एवं वाहन मालिक सत्यदेव तिवारी उम्र 55 नि. निपनिया,. ट्रैक्टर चालक लियाकत अली उम्र 40 वर्ष नि. पथरेही,. ट्रैक्टर चालक देवेन्द्र कुमार मिश्रा उम्र 38 वर्ष नि. तेन्दुहा एवं वाहन मालिक राजेन्द्र मिश्रा उम्र 45 वर्ष नि. तेन्दुहा, ट्रैक्टर चालक अल्लू कोल उम्र 26 नि. बहेरिया, वाहन मालिक नीलेश्वरी पति राजेश मिश्रा उम्र 40 वर्ष नि. रेउसी. ट्रैक्टर चालक प्रेमलाल कोल उम्र 20 वर्ष नि. कुआं. एवं वाहन मालिक प्रदीप शुक्ला उम्र 40 वर्ष नि. कुआं रेत उत्खनन व परिवहन करने के संबंध में कागजात मांगने पर आरोपियों द्वारा कोई बैध दस्तावेज न होना वताया गया। जिस पर पपौंध पुलिस द्वारा सभी वाहनों को मय रेत लोड के जप्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खड़ा किया एवं सभी आरोपी चालकों एवं मालिकों के विरूद्ध चोरी, मोटर व्हीकल एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में उनि0 सुरेन्द्र शर्मा, सउनि एहसान खान, विनोद पाण्डेय, प्रआर0 जीवनलाल, वीरेन्द्र तिवारी, आर0 नवी खान, तीरथ सिंह एवं रेशला कन्नौजे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी तरह थाना सीधी क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम चरहेट का मुकेश चतुर्वेदी व उसका छोटा भाई पुष्पेन्द्र चतुर्वेदी अपने ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से चोरी का रेत परिवहन कर भलुहाई डोंगरी चरहेट रोड तरफ आ रहा है। सीधी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए भलुहाई डोंगरी चरहेट रोड तरफ जा रहे थे तो पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक पुष्पेन्द्र चतुर्वेदी ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया एवं ट्रैक्टर में बैठा एक अन्य व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मुकेश चतुर्वेदी पिता उमेश चतुर्वेदी उम्र 24 वर्ष निवासी चरहेट वाहन का मालिक होना वताया। वाहन में लोड रेत के संबंध में कागजात मांगने पर व्यक्ति द्वारा कोई बैध दस्तावेज न होना वताया। जिस पर सीधी पुलिस द्वारा वाहन को मय रेत लोड को जप्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खड़ा किया आरोपियों चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्ध चोरी एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि0 सी. एल.बरकड़े, विश्वनाथ तिवारी, प्रआर0 हेमन्त कुमार, आर0 मुकेश राय, शिवकुमार एवं दिनेश अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
घर से भटके बालक को परिजनों से मिलवाया
शहडोल । डायल 100 सेवा के कर्मचारियों ने एक बार फिर अपने फर्ज को निभाते हुए एक 2 वर्षीय बालक को उनके परिजनों तक पहुंचाया। जिले के थाना अमलाई के अंतर्गत एक 02 साल का बच्चा मिला था जो रास्ता भटक गया था और अपने बारे मे कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था। एक कॉलार द्वारा घटना की सूचना डायल-100 सेवा को फोन कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी एवं पुलिस सहायता माँगी । सूचना प्राप्ति पर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा शहडोल जिले के डायल-100 वाहन क्र 15 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक सुंदर सिंह और पायलेट योगेंद्र कुमार ने घटना स्थल पर पहुँचकर बच्चे को अपनी संरक्षण मे लिया व बच्चे के परिजनों की तलाश की परिजनों के मिलने पर थाने लाये। थाने से सत्यापित कर सुपुर्दगी की कार्यवाही की गयी।
Advertisements
Advertisements