बांधवभूमि, उमरिया
खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन मे जिले मे विशेष अभियान छेड़ा गया है। इसी के तहत गत दिवस चौकी थाना सिविल लाईन क्षेत्र मे ग्राम अचला से रेत ले कर आ रही ट्रेक्टर-ट्राली को जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम लगवारी मे घेराबंदी कर उक्त वाहन को पकड़ा गया। ट्रेक्टर चालक का नाम अरूण बैगा पिता गणेश बैगा निवासी नदी टोला लोढा बताया गया है। जिसके विरूद्ध खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाही मे चौकी सिविल लाईन से सउनि अमरबहादुर, उमेश सिंह, प्रधान आरक्षक बालमुकुंद, अशोक सिंह, आरक्षण कृष्णा कापसे का सराहनीय योगदान था।
अवैध रेत से भरा ट्रेक्टर जब्त
Advertisements
Advertisements