अवैध रेत और गिट्टी से भरे 2 ट्रेक्टर जप्त
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर अुकंश लगाने के उद्देश्य से जारी मुहिम के तहत विगत दिवस खनिज, वन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम झाला स्थित उमरार नदी मे कार्यवाही कर ट्रेक्टर नंबर एमपी 54, 4097 ट्राली सहित (मालिक कमलेन्द्र सिंह निवासी बांका) जप्त किया गया। वहीं मानपुर स्थित रक्सा मे अवैध गिट्टी का परिवहन करते ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 54, 1774 मय ट्राली (मालिक मूलचंद पटेल निवासी कठार) बरामद किया गया है। इस कार्यवाही मे दिवाकर चतुर्वेदी सहायक खनिज अधिकारी, धीरेंद्र शुक्ला वनरक्षक धमोखर, विजय बघेल पुलिस आरक्षक, सैनिक जीवनलाल, सरमन लाल केवट तथा बीके सिंह पुलिस चंदिया का सराहनीय योगदान था।