गोहपारू थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्यवाही
शहडोल। जिले के गोहपारु थाना पुलिस ने रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर जप्त किया। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोहपारू थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुनुक नदी बराही घाट महुआ टोला मे एक नीले रंग का आयशर ट्रेक्टर मे अवैध रूप से रेत लोड की जा रही है। मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम गठित कर रेड कार्यवाही दौरान महुआ टोला बराही घाट गांव पहुंचे पर उक्त सूचना सही निकली । वहां पर आयशर ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 18 एबी 2657 में अवैध रूप से रेत लोड पाई गई। जिसका परिवहन किया जाना था। पुलिस को वहां आता देख वाहन चालक ट्रेक्टर छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया । जिसके बाद रेत से लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर लिया। जप्त मश्रुका की कुल कीमत पांच लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है। प्रकार एक अन्य सूचना पर नीले रंग का आयशर ट्रेक्टर पीछे फंसी ट्राली मे अवैध रूप से रेत लोड कर परिवहन करता हुआ पाया गया। मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम गठित कर रेड कार्यवाही दौरान रामपुर पहुंचे तो एक नीले रंग का आयशर ट्रेक्टर आता दिखा जो रामपुर झिरिया मंदिर के पास अज्ञात चालक पुलिस को आता देख ट्रेक्टर ट्राली को छोड़कर जंगल तरफ भाग गया । ट्राली के अंदर देखा तो फुल बाड़ी रेत लोड पाई गयी, मौके पर बिना नंबर का एक नीले रंग का आयशर ट्रेक्टर मय ट्राली रेत लोड को जप्त कर कार्यवाही की गई । जप्त ट्रैक्टर की रेत सहित कीमत लगभग 5 लाख 5 हजार रुपए बताई जा रही है। इस प्रकार कुल दस लाख रुपए से अधिक मश्रुका पुलिस द्वारा जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राघवेन्द्र द्विवेदी के निर्देशन मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष दुबे , सउनिरक्षक बिपिन बागरी, प्रधान आरक्षक राकेश शुक्ला, सुनीत मिश्रा, आरक्षक सतीश मिश्रा, विकास दुबे, सुदीप पटेल तथा प्रदीप बरकड़े की अहम भूमिका रही ।
Advertisements
Advertisements