अवैध पुलिया निर्माण का विरोध किया तो दबंग ने कर दिया लहूलुहान

मामला जनपद पंचायत गोहपारू के चुहरी का
गोहपारू/सोनू खान।अवैध पुलिया निर्माण को लेकर पिता और पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया गया मामला गोहपारू थाना अंतर्गत ग्राम चुहरी का है जहां निर्माणाधीन अवैध पुलिया के निर्माण को लेकर खबर प्रकाशन एवं विरोध करने के कारण निर्माण कारियो ने रणनीति बनाकर अरविंद द्विवेदी पुत्र अनुपम द्विवेदी के ऊपर वहीं के निवासी हेतराम मिश्रा ने हमला करते हुए अनुपम दुबे दी को खून से लथपथ कर दिया वही पिता अरविंद द्विवेदी को भी खासी चोट आई जिसके लिखित शिकायत गोहपारू थाने में पिता और पुत्र ने जाकर की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हेतराम मिश्रा के विरुद्ध धारा 294,323,427,506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
उपयंत्री और अवैध निर्माण का विरोध करना पड़ा महंगा
शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के लगभग सीताराम दुबेदी का पुत्र अनुपम मेडिकल में दवाई लेने आया था वही पहले से ही सुनियोजित तरीके से सबक सिखाने के मनसा से प्लान कर चुके हेतराम मिश्रा पहुंच कर गाड़ी में धक्का मार दिया इसके बाद बीच बचाव करते हुए लोगों ने किसी तरीके से बचाने की कोशिश भी की लेकिन हेतराम के सर में खून सवार से अनुपम द्विवेदी को कोई नहीं बचा पाया आखिरता उसने गाली गलौज करते हुए पिता-पुत्र समेत सभी को लहूलुहान कर दिया, घटना के बाद जिसकी शिकायत फरियादी ने गोहपारू थाना में की गौरतलब है कि सीताराम दुबेदी स्थानीय स्तर के पत्रकार भी हैं और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अवैध पुल निर्माण का विरोध किया था तथा उपयंत्री पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद यह घटना होना कहीं ना कहीं उपयंत्री के ऊपर भी शक ले जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कायम करके आगे की जांच शुरू कर दी है।
इनका कहना हैं-
आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया है विवेचना के पश्चात धाराएं बढ़ाई जाएंगे।
दया शंकर पांडे
थाना प्रभारी गोहपारू
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *