शहडोल/सोनू खान । पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत गोहपरू पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति सफेद रंग की डिजायर कार में अबैध नशीली दवाईयां रखकर ब्यौहारी व गोहपारू के रास्ते से बुढार तरफ बिक्री करने हेतु ले जाने वाले है। सूचना पर गोहपारू पुलिस द्वारा पुलिस टीम गठित कर तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए खन्नौधी पेट्रोल पम्प के पास नाकाबंदी कर इन्तजार करने पर कुछ समय बाद एक सफेद रंग की डिजायर कार क्रमांक एम0पी0 18 सी0ए0 1454 आते दिखी जिसको पुसिल टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जो वाहन का चालक पुलिस को देखकर कार को तेजगति से चलाते हुए भाग गया। जिस पर टीम द्वारा पीछा करते हुए करीब 01 किलो मीटर की दूरी पर कार को घेराबंदी किया गया तो कार का चालक अधेरे का फायदा उठाकर मौका पाकर भाग गया। कार में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पहले ने अपना नाम जहीर उम्र 26 वर्ष एवं दूसरे ने अपना नाम आदर्श सेन उम्र 25 वर्ष दोनो निवासी वार्ड नं0 15 टिकरी टोला थाना बुढार जिला शहडोल का होना बताया। वाहन की तलासी लेने पर कार की डिग्गी में 02 सफेद रंग की बोरियों में अवैध नशीली दवाईयों की शीशी पायी गई। जिसमें ऑनरेक्स कफ सीरफ 100 एम0एल0 लेख था। शीशीयों की संख्या 480 नग थी। जिस पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट एवं आषधी नियंत्रण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों का गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उक्त नशीली दवाईयां रीवा से बुढार ले जाना बताया एवं चालक आरोपी प्रणय शर्मा फरार है जिसकी तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में उपुअ सुनाली गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार, उ0नि0 बिजेन्द्र मार्को, स0उ0नि0 दयाराम दुबे, प्र०आर० शिवराज आर0 भगत सिंह, पंचम सिंह, कमल मौर्य, सतीश सिंह एवं कृष्ण नारायण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सूदखोरों का सहयोगी भी हिरासत में
शहडोल। पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी द्वारा सूदखोरों के खिलाफ जो ऑपरेशन शंखनाद चलाया गया था, वह अभी भी जारी है। पुलिस की राडार में वह सभी लोग शामिल हैं जो न सिर्फ सूदखोरी में शामिल हैं बल्कि सूदखोरों के कामों में सहयोग भी कर रहे थे। पुलिस ने आवे कैसे शख्स को अपने कब्जे में लिया है जो धनपुरी के सूदखोर का सहयोगी रहा है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
ऑपरेश शंखनाद के तहत धनपुरी के कुख्यात सूदखोर जसवानी भाईयों को सहयोग देने वाले सोसायटी प्रबंधक को हिरासत में लिया गया है। आरोपी जवाहर जसवानी एवं अनिल के कब्जे से सैकडॉ पास बुक, चेकबुक, चेक, रजिस्ट्रीए एटीएम आदि जप्त किये गये थे। जिसमें प्रकरण की विवेचना डीएसपी सोनाली गुप्ता द्वारा की जा रही है। प्रभावी विवेचना के दोरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि आरोपी जवाहर जसवानी एवं अनिल जसवानी के निवास और दुकान के नजदीक गोल बजार धनपुरी में बुदार एवं अमलाई कॉलरी वर्कर्स सहकारी समिति के प्रबंधक चन्दूलाल नापित उम्र 61 वर्ष निवासी धनपुरी की संधिग्ध भूमिका पायी जानी व उनके द्वारा आरोपियों का सहयोग किया जाना पाये जाने से आरोपी प्रबंधक को न्यायालय पेश किया गया। आरोपी चन्दू लाल नापित ने सोसायटी से संबंधित कुछ अन्य तथ्यों का खुलासा किया है जिसकी पुष्टी करायी जा रही है।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में उपुअ सोनाली गुप्ता के निर्देशन में स0उ0नि0 अमित दीक्षित, स0उ0नि0 प्रताप सिंह, आर० हिमबंतचन्द्र मिश्रा एवं पुस्पेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements