अवैध खनन से बने गड्‌ढे में 3 बच्चे डूबे

शाजापुर में शनिवार से लापता थे तीनों, कपड़ों-जूते के आधार पर खोजबीन की तो मिले शव

शाजापुर। तालाब में अवैध खनन से बने गड्‌ढे ने तीन मासूम की जान ले ली। रविवार सुबह तीनों के शव मिले। मामला शाजापुर जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र का है। तीनों बच्चे शनिवार शाम से लापता थे। तीनों बच्चों की खोजबीन हो रही थी। खोजबीन के दौरान रविवार सुबह तीनों बच्चों के कपड़े और जूते तालाब किनारे पड़े हुए मिले, जब तालाब में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की तो बच्चों के शव तालाब में बने गड़ढे में मिले। तीनों के शवों को पीएम के लिए कालापीपल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। कालापीपल के भुरिया खजुरिया गांव के नैतिक पुत्र रामबाबू (9), अभिषेक पुत्र अमरसिंह बागरी (13) और अभिषेक पुत्र आत्माराम (10) शनिवार स्कूल से घर आने के बाद तीनों चौराहे पर खेलने के लिए गए और देर रात तक वापस नहीं लौटे।परिजनों और ग्रामीणों ने तीनों बच्चों की आसपास के इलाके में तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने कालापीपल पुलिस को भी शिकायत की। रविवार सुबह गांव के पास बने तालाब के किनारे खोजबीन के दौरान तीनों बच्चों के कपड़े और जूते दिखाई दिए। तालाब पूरी तरह से सूखा है। पूरे तालाब में पानी नहीं है, लेकिन अवैध उत्खनन करने वालों ने तालाब के अंदर खुदाई कर दी। तालाब में करीबन 30 फीट गहरी खुदाई के कारण उसमें एक गहरा गड्‌ढा हो गया था, उसमें पानी भरा हुआ था। संभवतः तीनों बच्चे वहां नहाने के लिए चले गए। तीनों बच्चों में एक तैरना जानता था। उन दोनों को बचाने में वह भी डूब गया।
इकलौता बेटा था अभिषेक
तीनों बच्चों में अभिषेक पुत्र अमरसिंह अपने माता-पिता का एक ही बेटा था। इसकी एक बहन है। अभिषेक की मौत से माता-पिता को गहरा सदमा लगा है। दो बच्चों की और मौत हुई है, उनमें दोनों के भाई-बहन हैं।
पूरा गांव हुआ गमगीन
तीनों बच्चे अलग-अलग परिवार के हैं। तीन परिवारों के चिराग बुझ गए। तालाब में बच्चों की जानकारी लगते ही बच्चों के परिजन और ग्रामीण तालाब पर पहुंच गए। जैसे ही बच्चों के शव निकाले गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। इनमें से दो बच्चे कक्षा चौथी और एक बच्चा कक्षा 8वीं का छात्र था और गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ने जाते थे। कालापीपल थाना टीआई उदयसिंह अलावा ने बताया कि शनिवार शाम को तीन बच्चों के लापता होने की जानकारी मिली थी। रविवार सुबह तालाब किनारे कपड़े और जूते मिलने पर तलाशी के दौरान तीनों बच्चों के शव मिले। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

 

पांच बेटियों के साथ कुएं में कूद गई मां
कोटा । घरेलू कलह से परेशान एक महिला ने कुएं में कूदकर जान दे दी। वह अपने साथ अपनी पांच बेटियों को भी कुएं में लेकर कूदी थी। बताया जाता है कि महिला का उसके पति के साथ आए दिन झगड़ा होता रहता था। इसी बात से तंग आकर महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना राजस्थान के कोटा की है। जानकारी के मुताबिक कोटा में कालियाखेड़ी बंजारों का गांव है। शिवलाल की पत्नी बादामी देवी का उसके साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसी बात से तंग आकर बादामी देवी ने अपनी जान देने का फैसला किया। शिवलाल के मुताबिक घटना वाले दिन वह दोपहर 12 बजे वह घर से बाहर चला गया था। वह शाम को भी नहीं लौटा था। रात में उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर लिया। बताया जाता है कि जिस वक्त बादामी देवी कुएं में कूदी उसकी दो बेटियां 14 वर्षीय अंजली और 7 वर्षीय पूनम घर से बाहर थीं। इसके चलते इन दोनों की जान बच गई। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद शवों को कुएं से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की विस्तार से जांच कर रही है। इसके बाद ही घटना की असली वजह सामने आने की संभावना है। फिलहाल इस घटना के चलते गांव में मातम का माहौल है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *