अवैध खनन मे जुटा तिरूपति कांस्ट्रक्शन
खनिज विभाग ने पकड़े 6 ड़पर और पोकलीन मशीन
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के खनिज विभाग ने गिट्टी का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहा तिरूपति कांस्ट्रक्शन का हाईवा जब्त कर लिया है। विभाग के अनुसार शासन एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे दबिश देकर 6 डंपर तथा 1 पोकलीन मशीन बरामद की गई है। खनिज अधिकारी फरहत खान ने बताया कि जब्तशुदा वाहन अवेक्सा कारफेशन, केएलडी कपंनी तथा उदित इन्फ्र. के हैं। जबकि तिरूपति बिल्डकान कंपनी लिमिटेड का एक हाईवा लोरहा मे गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाया गया।