करोड़ों की शासकीय भूमि माफिया से कराई मुक्त
शहडोल। सीएम शिवराज की सख्ती के बाद शहडोल में एंटी माफिया व शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध जिला प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रुप से ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 2 माफियाओं के चंगुल से करोड़ों की सरकारी जमीन मुक्त कराया है। इस दौरान प्रशासन का अमला भारी संख्या में दल बल के साथ बुल्डोजर लेकर मौके पर पहुंचा और जमीन पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। प्रशासन का अमला सबसे पहले धनपुरी थाना क्षेत्र स्थित अमरकंटक पर पहुंचा, यहां अफरोज उर्फ पप्पू टोपी के द्वारा कब्जा किए गए सरकारी जमीन बुल्डोजर चला अतिक्रमण मुक्त कराया। जिस जमीन पर बुलडोजर चला कर प्रशासन ने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है, उसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपए आंकी जा रही है। पप्पू टोपी के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और हाल ही में पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
वही दूसरी करवाई धनपुरी थाना क्षेत्र के बंगवार रोड निवासी राजा ऊर्फ लंगड़ा के खिलाफ की गई। लंगड़ा के खिलाफ भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। राजा ने कोल इंडिया की अधिग्रहित जमीन में अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर लिया था। पुलिस ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को गिरा दिया है। उक्त जमीन की कीमत भी लाखों रुपए की आंकी गई है। यह करवाई एसईसीएल की शिकायत पर हुई है। धनपुरी निवासी अफरोज उर्फ पप्पू खसरा नं 1954/1 के रकबा 60×120 मीटर कीमती लगभग 75 लाख शासकीय भूमि में कब्जा किया था, जिसके विरोध धनपुरी थाने में कई आपराधिक मामले भी दर्ज है। साथ ही वर्तमान में एम मामले में फरार 10 हजार का इनाम भी घोषित है। वही धनपुरी के बंगवार रोड निवासी राजा उर्फ लंगड़ा खसरा नं 78 और 89 के रकबा 23/साढ़े 16 वर्ग फिट SECL द्वारा अधिग्रहित भूमि पर अवैध कब्जा किया था, जिसके खिलाफ धनपुरी थाने में 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। इन दोनो के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अतिक्रमणमुक्त कराया है।
Advertisements
Advertisements