अविस्मर्णीय रहेगा प्राचार्य डॉ. परमानंद तिवारी का कार्यकाल
बांधवभूमि, बिरसिंहपुर पाली
स्थानीय शासकीय महाविद्यालय मे पदस्थ प्राचार्य डॉ. परमानंद तिवारी अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर गत दिवस सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर महाविद्यालय मे एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे महाविद्यालय परिवार के अतिरिक्त शासकीय नेहरू महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आशा अग्रवाल तथा डॉ. परमानंद तिवारी के इष्ट मित्र, शुभचिंतक उपस्थित थे। विदाई समारोह मे डॉ.आशा अग्रवाल, डॉ गंगाधर ढोके, हरलाल अहिरवार, डॉ. शाहिद सिद्दीकी, अनुभव श्रीवास्तव, डॉ. जेपीएस चौहान, डॉ. अनुपमा द्विवेदी, डॉ. ऋ तु सेन, डॉ. मनीषा अग्रवाल, जेके तिवारी आदि ने डॉ. परमानंद तिवारी के कार्यकाल से जुड़ी स्मृतियां साझा की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. मंसूर अली ने कहा कि सारा जीवन निष्ठापूर्वक अपने दायित्व निर्वाहन के पश्चात लोकसेवक के लिए सेवानिवृत्ति किसी उत्सव से कम नही होती। महामहिम राज्यपाल एवं राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त डॉ. परमानंद तिवारी का कार्यकाल सदैव अविस्मरणीय रहेगा। डॉ. परमानंद तिवारी ने अपने उद्बोधन मे महाविद्यालय परिवार के प्रति सहयोग एवं समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा डॉ. तिवारी को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे जैकी सक्सेना, सैयद ओवैस अली, भूपेंद्र रावत, श्यामा पाटले, गुलाब सिंह, रमेश संत, मुन्ना सिंह, नर्मदा मिश्रा आदि उपस्थित थे।
अविस्मर्णीय रहेगा प्राचार्य डॉ. परमानंद तिवारी का कार्यकाल
Advertisements
Advertisements