अवश्य लगवायें कोरोना का टीका: धनुषधारी
उमरिया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष धनुषधारी सिंह ने नागरिकों से कोरोना का टीका आवश्यक रूप से लगवाने की अपील की है। उन्होने कहा कि पूरा देश इन दिनो कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। भविष्य मे इसका नया वेरिएंट आने की पूरी संभावना है, ऐसे मे वैक्सीन ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है। जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निशुल्क टीके की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता धनुषधारी सिंह अपनी टीम के सांथ टीकाकरण को लेकर लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। उनके साथ मंडल मंत्री मंगल सिंह, सुशील प्रजापति एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।