अल्प बचत योजनाओं की जानकारी आनलाईन करें अभिकर्ता
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पोस्ट आफिस के अभिकर्ताओं से अल्प बचत की सभी योजनाओं की जानकारी ऑनलाईन करने के निर्देश दिये हैं। गत दिवस अभिकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि बचत राशि की संपूर्ण कार्यवाही ऑनलाईन की जाय। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। बचत राशि मे गबन होने पर संबंधित अभिकर्ता के विरूद्ध एफआईआर तथा लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर अल्प बचत प्रभारी, तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने बताया कि जिले मे 60 अभिकर्ता कार्य कर रहे है। सभी अभिकर्ताओं को ग्राहकवार बचत राशि आनलाईन किया जाना शासन ने अनिवार्य कर दिया है।
जनसुनवाई मे कलेक्टर ने सुनी समस्यायें
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिले के दूर दराज से आये आम जनों की समस्याओं से रूबरू होते हुए संबंधित अधिकारियों को उनका निराकरण करनें के निर्देश दिए। कार्यक्रम मे शिवदास महोबिया पाली ने निजी आराजी पर कब्जा होने, अब्दुल लतीफ चंदनिया ने जमीन का निराकरण करानें, प्रेम कुमार यादव अमलई ने मनरेगा योजना के तहत ट्रेक्टर ढुलाई व भाड़ा दिलाने, अब्दुल जीशान डोगरिया टोला ने विद्यालय से टीसी एवं मार्कशीट दिलाने, संदीप सिंह खलेसर ने आवास नही हटाये जाने, भइया लाल बैगा खेरवाखुर्द ने पुस्तैनी जमीन का कब्जा दिलानें, गमेशिया बाई ग्राम कुड़ी ने जमीन मे बड़े बेटे को हिस्सा दिलाने, बबलू सिंह ग्राम बकेली ने जमीन पर हुए कब्जे को हटाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये।
सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक अब 23 नवंबर को
उमरिया। जिला सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक जो पूर्व मे 17 नवंबर को प्रात: 11.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की गई थी, मे संशोधन करते हुए उक्त बैठक अब 23 नवंबर 2021 को दोपहर 3 बजे से आयोजित की गई है। बैठक में सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।