अलाव मे गिर कर झुलसा किशोर
बांधवभूमि, उमरिया
स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम भरहुत मे आग से झुलसे किशोर को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सतीश पिता अशोक रैदास 16 निवासी भरहुत की दिमागी हालत ठीक नहीं है। बुधवार को सुबह उक्त किशोर निस्तार आदि के लिये कमरे से निकला, तभी वह घर के बाहर जलाये गये अलाव मे गिर गया। इस घटना मे उसका पैर बुरी तरह झुलस गया। युवक को आनन-फानन मे एंबुलेंस द्वारा अस्पताल लाया गया, जहां उसे बर्न यूनिट मे भर्ती कराया गया है।
अलाव मे गिर कर झुलसा किशोर
Advertisements
Advertisements