उमरिया। विगत 48 घंटों के दौरान जिले मे नौरेजाबाद मे घटित अलग-अलग हादसों मे 2 लोगों की मौत हो गई। इनमे से 1 की मृत्यु सर्पदंश से तथा 1 ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बेहर्दे मे पुनीत पिता ओमप्रकाश बैगा 11 वर्ष निवासी ग्राम बेहर्दे की सर्पदंश से मौत हो गई। वही इसी थाना अंतर्गत ग्राम पटपरा मे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम कृष्णपाल सिंह पिता सम्हारू सिंह गोंड़ 42 वर्ष निवासी ग्राम पटपरा बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि कृष्णपाल ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। सभी मामलो मे पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
जुआं खेलते पाच जुआड़ी गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कालरी सब स्टेशन पानी टंकी के पास पाली मे अवैध रूप से जुआं खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक पाली मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कालरी सब स्टेशन पानी टंकी के पास पाली मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे सचिन पिता स्व.गोशल शर्मा 22 सहित 4 अन्य सभी निवासी वार्ड क्र.14 दफाई को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 925 रूपये जप्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
सड़क दुर्घटना मे घायल युवक की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनवाही मे एक्सीडेंट से घायल बालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम साहिल पिता विजय कोल 9 वर्ष निवासी ग्राम धनवाही का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों साहिल का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार मेडीकल अस्पताल जबलपुर पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम सुखदास मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की रामेश्वर प्रसाद पिता नत्थूराम त्रिपाठी निवासी खलौंध अपने खेत मे काम कर रहा था तभी तुकुआ लोनी निवासी खलौंध वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के पाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्र.12 बाबूलाईन पाली मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस कस्तूरी बाई पति उत्तम बसोर 40 वर्ष निवासी वार्ड क्र.12 बाबू लाईन पाली के सांथ मुस्कान बसोर, सुनील बसोर दोनों निवासी वार्ड क्र.12 बाबूलाईन पालीं द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।