उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर कल दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदिया मे जहरीले कीडे के कटाने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम भगतराज पिता माधव सिंह 26 निवासी करौंदिया बताया गया है। इसी थाना के दूसरे ग्राम बकेली मे दिनेश पिता झल्लु कुशवाहा 28 अपने घर पर फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। दोनों घटनों की सूचना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही।
जमीनी विवाद पर हुई मारपीट, अपराध दर्ज
चंदिया/ झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम भलवार मे कल जमीन विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक कुंवर पिता स्व. कल्याण सिंह गोड़ 41 निवासी भलवार अपने खेत मे टेक्ट्रर से जोताई करा रहा था। इसी दौरान भूरा बैगा, बाबूलाल बैगा, बहोरन बैगा, तिलक बैगा, राजभान बैगा एवं बाबूलाल का लडका सभी निवासी कोटल्दे वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।