अलग-अलग घटनाओं मे 4 लोगों की मौत
कुएं मे गिरने, फांसी, जहर तथा सडक़ हादसे मे गई जान
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
बीते 24 घंटों के दौरान जिले मे घटित विभिन्न हादसों मे 4 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डे कालोनी के पास मोटर साईकिल से गिर कर युवक की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम संदीप सिंह पिता बद्री सिंह निवासी फजलगंज 40 बताया गया है, जो विकटगंज से अपने घर की ओर आ रहा था। जानकारी के मुताबिक इसी दौरान ब्रेकर पर बाईक अनियंत्रित हो कर गिर गई, जिससे संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर मे एक महिला की कुएं मे गिर जाने से मृत्यु हो गई। बताया गया है कि संतोषी पति राकेश सिंह 23 नामक यह महिला रात मे लाईट बंद करने जा रही थी, तभी लडख़ड़ा कर वह कुएं मे जा गिरी। परिजन उसे बाहर निकालते, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इसी तरह मानपुर थानांतर्गत ग्राम बिजौरी मे 40 वर्षीय रमेश पिता पूरन बसोर ने अपने घर मे फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। जबकि चंदिया तहसील के ग्राम सलैया 13 मे अरूणा सेन पति सुबोध 30 ने किसी बात से व्यथित हो कर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर महिला को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामलो मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है। पीएम आदि कार्यवाही पूर्ण कर शव परिजनो को सौंप दिये हैं।