अयोध्या। पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले ऐतिहासिक भूमि पूजन को लेकर पूरी अयोध्या नगरी उल्लास में डूबी हुई है। घर-घर में त्योहार का वातावरण है। सड़कों-गलियों से लेकर छतों पर केसरिया पताके लहरा रही हैं। दीवारों पर रामायणकालीन नयनाभिराम दृष्य रामनगरी की अलौकिकता बयां कर रहे हैं। भूमि पूजन का अनुष्ठान शुरू हो चुकाहै और सभी लोग पांच अगस्त की शुभ घड़ी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे। श्री राम जन्मभूमि के गर्भ ग्रह में तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू हुआ। वैदिक आचार्यों ने गणपति पूजा के साथ सुबह ८बजे पूजन की शुरूआत की। इसके बाद करीब दो बजे सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे। आज शुरू हुई पूजा में उन्होंने हिस्सा लिया और इसके साथ ही अफसरों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। सीएम योगी ने पांच अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों का जायजा लिया, इस संबंध में अधिकारियों से भी बातें कीं और उन्हें निर्देश दिए। अयोध्या दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके सभी श्रद्धालुजनों से घर में दीप जलाने की अपील की थी। सभी श्रद्धालुजन घर पर दीप जलाएं। श्रीरामचरितमानस का पाठ करें। प्रभु श्री राम का आशीष सभी जनों को प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ी भी गए और तैयारियों के बाबत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से आयोजन स्थल पर तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मालूम हो कि मुख्यमंत्री को रविवार को ही अयोध्या जाना था, लेकिन उप्र की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरूण के निधन के कारण उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था।
कमलनाथ सुबह 11 बजे करेंगे पाठ
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि वे प्रदेश की उन्नति और खुशहाली के लिए कल सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा- मैं आप सभी की उन्नति और खुशहाली के लिए कल सुबह ११ बजे ‘हनुमान चालीसाÓ का पाठ करूंगा। आप सब भी अपने-अपने घर या मंदिर जाकर प्रभु हनुमानजी की पूजा करें और मध्यप्रदेश की खुशहाली की कामना करें। अंत में कहा- ‘राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की।
शिवराज ने की दीपोत्सव से घर सजाने की अपील
मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरूआत के मौके पर प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि वह चार और पांच अगस्त की रात अपने-अपने घरों को दीपोत्सव से सजाएं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा ‘कवन सो काज कन जग माही। जो नहीं होइ तात तुम पाहीं। हम धन्य हैं, अत्यंत सौभाग्यशाली हैं। हमारे सामने भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो रहा है। इस आनंद के प्रकटीकरण के लिए अपने घरों को दीपोत्सव से सजाएं। जय सियाराम। हम धन्य हैं, अत्यंत सौभाग्यशाली हैं। हमारे सामने भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो रहा है। इस आनंद के प्रकटीकरण के लिए अपने घरों को ४ व ५ अगस्त की रात दीपोत्सव से सजायें। जय सियाराम!
The next time I read a blog, I hope that it doesnt disappoint me as much as this one. I mean, I know it was my choice to read, but I actually thought youd have something interesting to say. All I hear is a bunch of whining about something that you could fix if you werent too busy looking for attention.
Exactly what I was looking for, thankyou for posting.
The next time I read a blog, I hope that it doesnt disappoint me as much as this one. I mean, I know it was my choice to read, but I actually thought youd have something interesting to say. All I hear is a bunch of whining about something that you could fix if you werent too busy looking for attention.
Some really wonderful information, Sword lily I discovered this.
I appreciate, cause I found just what I was looking for. You’ve ended my four day long hunt! God Bless you man. Have a nice day. Bye
Simply wish to say your article is as astonishing. The clearness to your put up is just nice and that i can suppose you are an expert in this subject. Well with your permission let me to clutch your feed to keep updated with drawing close post. Thanks 1,000,000 and please carry on the enjoyable work.