बिरसिंहपुर पाली। अयोध्या मे श्रीराम मंदिर निर्माण का शुभारंभ होने पर रामयुवा समिति पाली प्रोजेक्ट द्वारा स्थानीय शिव मंदिर मे 1500 दीप प्रज्वलित कर सुंदरकांड का पाठ व मिठाई वितरण किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने भगवान राम जी रंगोली भी सजाई। श्रीराम मंदिर स्थापना दिवस पर समिति ने समस्त देशवासियों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम पूरी दुनिया के आदर्श हैं, वे भारत भूमि के कण-कण मे विराजमान हैं। आज उनके मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है अत: यह समस्त हिन्दुओं के लिये ऐतिहासिक दिन है, जिसका हर किसी को सदियां से इंतजार था। इस मौके पर रामभक्तो ने कई मंदिरों के सांथ ही अपने-अपने घरों मे भी 11-11 दीपक जलाये। कार्यक्रम मे भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडेय, उपनिरीक्षक राघवेंद्र तिवारी, सहायक उप निरीक्षक शशि द्विवेदी, आरक्षक कमलेश अहिरवार, शिवपाल सिंह तोमर, अभिषेक पांडेय, धर्मेंद्र मिश्रा, विभाग महाविद्यालय प्रमुख अंकित साहू, राम सलोने शर्मा, अमर बहादुर सिंह, हरिहर तिवारी, नितिन बशानी, हिमांशु तिवारी, उत्कर्ष माथुर, शैलेन्द्र शुक्ला, विवेक गुप्ता, राधे नामदेव, विकाश पटेल, पारस गौतम, लवकुश प्रजापति, शैलेन्द्र यादव, आयुष सोनी, राहुल चंद्रवंशी, शशांक चतुर्वेदी, साहिल पटेल, नारायण प्रजापति, सुनील प्रजापति, राज कोल आदि उपस्थित थे।
अयोध्या मे मंदिर निर्माण की खुशी मे श्रीराम युवा समिति ने जलाये 1500 दीप
Advertisements
Advertisements