अमोलेश्वर धाम मे हुआ ध्वजारोहण
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर अमलेश्वर धाम मे श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े का ध्वजारोहण श्री श्री 108 गिरी भगत गिरी (बच्चू महाराज जी) द्वारा किया गया। इस मौके पर यज्ञ आचार्य श्री राम भूषण शास्त्री जी द्वारा विद्वत वेद मंत्रों का उच्चारण कर पूजा अर्चना कराई गई। कार्यक्रम मे जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह, महंत श्री रतन गिरी जी, महंत श्री सेवागिरी जी, पुुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, शहपुरा विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय प्रतिनिधि एवं संत-महंत आदि उपस्थित थे। धार्मिक आयोजन मे भूत भावन भोलेनाथ की बारात आश्रम से चलकर यज्ञशाला पहुंची जहां द्वारचार की रस्म के उपरांत मंदिर प्रांगण मे शिव चढ़ाव भांमर कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात श्री महाराज जी द्वारा अपने उद्बोधन मे उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वाद एवं शुभकामनायें प्रेषित की। शिवरात्रि पर प्रांगण मे भजन, कीर्तन, रामायण एवं रुद्राभिषेक आदि पूरी रात्रि चलता रहा।