वर्ल्ड डेस्क, बांधवभूमि, वाशिंगटन। दुनिया की सबसे बड़ी शक्तियों में शुमार अमेरिका की सत्ता किसके पास होगी, इसका फैसला करने के लिए अमेरिकी नागरिक आज मतदान कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच यह मतदान संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के चयन के लिए हो रहा है। इस चुनावी जंग में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन चुनौती दे रहे हैं। भारतीय समयानुसार अमेरिका में दोपहर 3.30 बजे (अमेरिका के समयानुसार सुबह छह बजे) मतदान शुरू हुआ। वोटिंग भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे तक (अमेरिकी समयानुसार रात नौ बजे) तक चलेगी।
महामारी के बीच चुनाव को लेकर कैसे हैं सुरक्षा इंतजाम
कोरोना वायरस महामारी के बीच हो रहे चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं। मतदाताओं और चुनाव कर्मियों को मास्क पहनने के लिए कहा गया है। हालांकि, एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि हम लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं कर सकते क्योंकि मास्क न पहनने पर भी उनके पास मतदान करने का अधिकार है। कई पोलिंग स्टेशन पर ऐसे लोगों को मास्क देने के इंतजाम किए गए हैं जो मास्क नहीं पहने होंगे। वहीं, नाशुआ, न्यू हैंपशायर जैसे क्षेत्रों में मास्क नहीं पहने लोगों के लिए अलग पंक्ति बनाई गई है। डेनवर, कोलोरॉडो और क्लार्क काउंटी आदि स्थानों पर मतदान कर्मियों को मतदाताओं से अलग रखने के लिए प्लेक्सीग्लास का इस्तेमाल किया जा रहा है। डेनवर में ऐसी सभी सतहों को बार-बार साफ किया जा रहा है जिसे मतदाता छू रहे हैं।
मिशिगन की गवर्नर ने की धैर्य बनाए रखने की अपील
मिशिगन के राज्य सचिव के अनुसार यहां 30 लाख से ज्यादा लोग पहले ही मतदान कर चुके हैं। यहां की गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमेर ने कहा कि मतदान के लिए निकलने वाले लोगों को आशावादी होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मतदान स्थलों पर धैर्य बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतगणना में थोड़ा समय लग सकता है, ऐसे में जरूरी है कि हम सब धैर्य बनाए रखें।
चुनाव के दिन चर्च पहुंचे जो बिडेन
अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन चुनाव के दिन डेलावेयर में स्थित सेंट जोसेफ चर्च में पहुंचे। जो बिडेन के साथ उनकी पत्नी जिल बिडेन और उनके दो नाती फिनेगन और नताली बिडेन भी थे।
अमेरिका में मतदान जारी, चर्च पहुंचे डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बिडेन
Advertisements
Advertisements