अमेजॉन के खिलाफ 24 को ज्ञापन सौंपेगा कैट
गांजा सप्लाई के मामले मे व्यापारी करेंगे कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग
बांधवभूमि, उमरिया
उमरिया। जिले के व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा आगामी 24 नवंबर को प्रशासन को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंप कर अमेजॉन कम्पनी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की जायेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कैट के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि हाल ही मे भिण्ड पुलिस ने ऑनलाईन कारोबार मे लगी कम्पनी अमेजॉन द्वारा प्रतिबंधित गांजा विक्रय के मामले का खुलासा किया है। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आरोपी कम्पनी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के पक्ष मे हैं। गत दिवस कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भर्तिया, राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल और प्रदेश की अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के जरिये देश के सभी जिलाध्यक्षों से इस संबंध मे चर्चा की तथा व्यापाारियों के सांथ मिल कर ज्ञापन सौंपने का अनुरोध किया। कैट के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने कहा कि देश मे ऑनलाईन कम्पनियां जहां एक ओर पारंपरिक व्यवसाय को चौपट कर रही हैं, वहीं व्यापार की आड़ मे उनके द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। यदि इन्हे नहीं रोका गया तो लोगों का कारोबार चौपट हो जायेगा। श्री सोनी मे जिले के समस्त व्यापारियों से आग्रह किया है कि अमेजॉन के खिलाफ इस मुहिम मे एकता का परिचय देते हुए सहभागी बने।