उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे जिले मे 100 अमृत सरोवरों का निर्माण विभिन्न निर्माण विभागों तथा जन सहभागिता से जिलें मे किया जा रहा है। उन्होनें निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि अमृत सरोवर के निर्माण हेतु उपयुक्त स्थलों का चयन ही किया जाए। जिन स्थानों मे अमृत सरोवर बनाएं जा रहे है, उनके लोकेशन सीईओ जिला पंचायत को शेयर किए जाए। अमृत सरोवर का निर्माण जल संसाधन विभाग के मानक स्तर पर ही किया जाए। जन सहभागिता से बननें वाले अमृत सरोवर का परीक्षण कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा या उनके अधीनस्थ स्टॉफ द्वारा किया जाए। सीईओ जिला पंचायत ने अमृत सरोवर निर्माण मे लगे विभागो एवं जन सहभागिता से कार्य करने वाली एजेंसियों से अपील की है कि अमृत सरोवर के निर्माण मे मानक स्तर का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। बैठक मे वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
अमृत सरोवर का स्थल निरीक्षण कर लोकेशन की जानकारी भेजें निर्माण एजेंसी: कलेक्टर
Advertisements
Advertisements