अमृतसर एयरपोर्ट पर यूरो की तस्करी

लंदन से आई फ्लाइट; पैसेंजर से 10.14 लाख की विदेशी और 1.50 लाख की भारतीय करेंसी बरामद

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने विदेशी करेंसी की तस्करी करने वाले को पकड़ा है। अमृतसर कस्टम विभाग ने लंदन से लौटे एक विदेशी यात्री से लाखों की विदेशी व भारतीय करेंसी जब्त की है। कस्टम विभाग ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर लंदन की फ्लाइट लैंड हुई। पैसेंजर्स के सामान की एक्स-रे चैकिंग के दौरान लंदन के एक नागरिक के सामान में करेंसी दिखी। जब उसके सामान की चैकिंग की गई तो उसमें से विदेश यूरो और भारतीय करेंसी दोनों मिले। कस्टम विभाग ने विदेशी यात्री से नोटों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी, लेकिन वह कुछ भी बताने में असमर्थ था। इसके बाद विदेशी नागरिक को हिरासत में ले लिया गया।
भारी मात्रा में 20-50 के यूरो नोट थे
कस्टम विभाग ने जब नोटों की गिनती की तो पैसेंजर के बैग से तकरीबन 12 हजार यूरो और 1.50 लाख रुपए की भारतीय करेंसी मिली। विदेशी नोटों में सबसे अधिक 20-50 के यूरो नोट थे। विदेशी करेंसी की भारतीय वैल्यू 10,14,560 रुपए आंकी गई है।
दो सप्ताह पहले 6.4 करोड़ की विदेशी करेंसी पकड़ी थी
एक महीने में विदेशी करेंसी के पकड़े जाने की यह दूसरी घटना है। दो सप्ताह पहले अमृतसर कस्टम ने दुबई जा रहे युवक से 6.4 करोड़ रुपए की विदेशी करेंसी पकड़ी थी, जिसमें तकरीबन 7.55 लाख अमेरिकी डॉलर थे। इसके अलावा काफी गिनती में रियाल और कुवैत के दिनार भी थे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *