अमित गुप्ता बने राष्ट्रीय समन्वयक
उमरिया। कांग्रेस के कर्मठ नेता, ब्लाक कांग्रेस कमेटी करकेली के कार्यकारी अध्यक्ष अमित गुप्ता को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का राष्ट्रीय समन्वयक एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी मनोनीत किया गया है। जिससे जिले के कांग्रेसजनो मे हर्ष व्याप्त है। इस उपलब्धि पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला-ब्लाक कांग्रेस कमेटी तथा मोर्चा, प्रकोष्ठों के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री गुप्ता को बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की हैं।