शहडोल /सोनू खान। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित कुमार तिवारी के निर्देशन में नगर पालिका शहडोल एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अमले द्वारा सोहागपुर गढ़ी क्षेत्र, भूसा तिराहा रीवा रोड, कन्या हाई स्कूल सोहागपुर के पास के क्षेत्र के 14 दुकानदारों से 47 किलोग्राम अमानक पॉलीथिन जप्त कर 3300 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ साथ दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि अमानक पॉलीथिन का उपयोग पूर्णता प्रतिबंधित है जो व्यापारी एवं दुकानदार अमानक पॉलीथिन का उपयोग करते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही के दौरान दुकानदारों को समझाइश दी गई कि अपनी दुकानों में डस्टबिन रखें एव जूट के बने थैलों का उपयोग करें।अभियान के अंतर्गत स्वच्छता प्रभारी श्री मोतीलाल सिंह, स्वच्छता निरीक्षक अनिल महोबिया, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक ए के दुबे, कमलेश अहिरवार, राजेश सिंह, सुभाष कुमार निगम, अंबर गंगवार, धीरेंद्र द्विवेदी, दिलीप शर्मा, केशव माधव सेवा संस्थान अनूपपुर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारी एवं नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements