अमरकंटक से लौटे पूर्व सीएम शिवराज, अनूपपुर-शहडोल और उमरिया मे जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

पीएम के कुशल मार्गदर्शन मे मिली प्रचंड जीत
अमरकंटक से लौटे पूर्व सीएम शिवराज, अनूपपुर-शहडोल और उमरिया मे जगह जगह हुआ भव्य स्वागत
बांधवभूमि, शहडोल
संभाग के अमरकंटक प्रवास पर आये मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भी अपने दिन की शुरूआत पौधरोपण कर की। मां नर्मदा के तट, मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर परिवार सहित पूजा-अर्चना की और भारतीय जनता पार्टी के समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता को जूते पहनाकर उनका संकल्प पूरा करवाया। इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज का जगह-जगह ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सीएम ने आमजन से संवाद करते हुए उन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन मे मध्यप्रदेश मे प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व राजेन्द्र शुक्ला विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
भाजपा कार्यकर्ता को पहनाएं जूते
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंट दौरे के तीसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता एवं अनूनपुर जिले के जिलाध्यक्ष रामदास पुरी जी को अपने हाथों से जूते पहनाकर उनका संकल्प पूरा करवाया। दरअसल रामदास पुरी जी ने साल 2017-18 में संकल्प लिया था किए जब तक मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं आ जाती वह जूते.चप्पल नहीं पहनेंगे। जिसके बाद आज पूर्व सीएम शिवराज ने रामदास पुरी को जूते धारण करवाए। श्री चौहान के जूते पहनाने पर रामदास भावुक हो गए और उनके पैर छूने लगे तो श्री शिवराज ने उन्हें गले लगा लिया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा किए ऐसे कार्यकर्ता ही ही पार्टी की ताकत हैं और रामदास पुरी जैसे कार्यकर्ताओं की वजह से ही भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी और मजबूत पार्टी बन गई है।
दीदी कैफे में खाई कोदो-कुटकी की खीर
पूर्व सीएम शिवराजए अमरकंटक में दीदी कैफे पर पहुंचें और आजीविका मिशन की बहनों से मुलाकात की। इस शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के हाथ से बनी स्वादिष्ट कोदो.कुटकी की खीर और पुलाव का आनंद भी लिया। वहीं शिवराज अमरकंटक के बाजार में पहुंचें और सपरिवार खरीदारी भी की। इस अवसर पर उन्होंने दुकानदारों, व्यापारियों से मुलाकात भी की।
जनता की जी-जान से सेवा करूंगा
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आमजन से संवाद करते हुए कहा किए भांजे.भांजियों से मेरा प्यार का रिश्ता है। यह प्रेम और विश्वास की डोर कभी नहीं टूटेगी जब तक मेरी सांस चलेगी मैं आपकी सेवा करता रहूंगा और जो कहा है उसको हमारी सरकार पूरा करेगी। आज आप सभी ने इतने स्नेह की वर्षा की मैं आप सबको हृदय से धन्यवाद देता हूं। मैं यहां से गुजर रहा था मैने सोचा था जल्दी पहुंच जाऊंगा लेकिन गांव.गांव में लोगों ने जाने ही नहीं दिया जनता का प्यार अभूतपूर्व है और इसी प्यार पर मेरी जिंदगी में न्यौछावर है।
भाई और मामा का पदों से कोई संबंध नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की प्रदेश में लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है किए वो जहां.जहां भी जाते हैं वहां भैया और मामा की गूंज सुनाई देने लगती हैं। बहनें अपने भैया को तिलक लगाकरए आरती उतारकर आशीर्वाद देती नजऱ आती है तो वहीं भांजे.भांजियां उनके साथ सेल्फी खिंचाने के लिए आतुर रहते हैं। ऐस ही नज़ारे अमरकंटर दौरे के दौरान देखने को मिले जहां महिलाएंए बहनेंए भांजे.भांजियां और युवा साथी शिवराज सिंह चौहान की एक झलक पाने के लिए उत्सुक थे। अमरकंट में जगह.जगह शिवराज सिंह चौहान का फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। पूर्व सीएम शिवराज ने भी हाथ जोडक़र सबका अभिवादन किया और सभी से भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा किए मैंने जनता के बीच जाकर जो वादे किए थे वह पूरे होंगेए भाई और मामा का रिश्ता परमानेंट हैं इसका किसी भी पद से कोई संबंध नहीं है।
पाली मे मां बिरासिनी की पूजा-अर्चना

अमरकंटक से लौटने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का शहडोल और उमरिया जिलों मे जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। बिरसिंहपुर पाली मे मां बिरासिनी के दर्शन कर श्री चौहान उमरिया पहुंचे, जहां गांधी चौक मे रात हो जाने के बावजूद भारी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान श्री चौहान का आत्मीय अभिनन्दन किया गया।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *