अमन और सलामती की मांगी दुआ
जिले मे मनाया गया ईदुल अज़हा, ईदगाह मे अता हुई नमाज
बांधवभूमि, उमरिया
एकता, प्रेम और भाईचारे का प्रतीक पावन पर्व ईदुल अजहा रविवार को जिले भर मे उत्साह के सांथ मनाया गया। इस मौके पर सुबह 9.15 बजे नगर की ईदगाह मे मुल्क और कौम के सलामती की दुआ मांगी गई। जिसमे हजारों की तादाद मे मुस्लिम समाज के लोग शरीक हुए। त्यौहार पर समाज को मुबारकबाद देने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर एके ओहरी, एसडीओपी आरएस पांडे, थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह के अलावा कांग्रेस नेता त्रिभुवन प्रताप सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, अमृतलाल यादव, सोमचंद वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी ईदगाह मे मौजूद रहे। नमाज़ के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिल कर बधाईयां दी। जिला मुख्यालय के अलावा चंदिया, पाली, नौरोज़ाबाद सहित अन्य स्थानो पर भी उत्साह के सांथ ईदुज्जुहा मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज ने विभिन्न कब्रिस्तानो मे जा कर अपने मरहूम रिश्तेदारों को याद किया तथा उनके लिये दुआयें मांगी। ईद के मद्देनजर प्रशासन द्वारा जिले भर मे सुरक्षा के माकूल इंतजाम किये गये थे।