अभियंता एलके नामदेव करेंगे शहडोल क्षेत्र की कप्तानी
मप्र पूर्व वि.वि. कम्पनी अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता आज से जबलपुर मे
बांधवभूमि, उमरिया
मप्र पूर्व वि.वि. कम्पनी लिमिटेड उमरिया के कार्यपालन अभियंता एलके नामदेव को अंतरक्षेत्रीय कम्पनी क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु शहडोल क्षेत्र की टीम का कप्तान बनाया गया है। 15 सदस्यीय टीम मे कप्तान श्री नामदेव, उप कप्तान गजेन्द्र सिंह सहायक अभियंता शहडोल, शिशिर सताक्क्षी मैनेजर, विकास गोण्डुडे कनिष्ठ अभियंता, खिरसागर पटेल, सौरभ सिंह, धमेन्द्र त्रिपाठी कार्यालय सहायक, लाइक खान, विनय वर्मा, राहुल केसरवानी शहडोल, अजय कुमार कोरी, गंगा कोल, अरविंद सेन अनूपपुर, अशोक धुर्वे, संदीप सोनी कनिष्ठ अभियंता उमरिया शामिल हैं। महासचिव केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद मध्यप्रदेश पा.मै.कम्पनी लिमिटेड जबलपुर के परिपत्र अनुसार अंतरक्षेत्रीय कम्पनी प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 आज 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक मप्र क्रिकेट एसोसियेशन नीमखेड़ा मैदान जबलपुर मे शुरू होगी।
अभियंता एलके नामदेव करेंगे शहडोल क्षेत्र की कप्तानी
Advertisements
Advertisements