अब सड़कों पर नहीं बिकेगी सब्जी
कृष्णाताल मे की गई मण्डी की व्यवस्था, सोशल डिस्टेन्ंिसग का विशेष ध्यान
उमरिया। जिला मुख्यालय की सड़कों पर अब सब्जी की दुकाने नहीं लगाई जायेंगी। इसके लिये कृष्णाताल मे व्यवस्था की गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले ने बताया कि कोरोना संक्रमण मे लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इसके लिये कृष्णा तालाब मार्किग की जा रही है। दुकानो के लिये निश्चित दूरी पर गोले बनाये जा रहे हैं, ताकि संक्रमण से बचा जा सके। उन्होने बताया कि कोरोना कफ्र्यू के दौरान सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सब्जी, फल, किराना, दूध आदि आवश्यक सामग्री बेचने की छूट दी गई है। ये दुकाने बीच शहर मे सड़कों के किनारे लगाये जाने से भीड़ बढ़ जाती है, जिससे सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं हो पा रहा था। सीएमओ श्री गढ़पाले ने समस्त सब्जी व्यापारियों से अपील की है कि मंगलवार से अपनी दुकाने कृष्णा ताल मे लगायें।