अब विद्युत संविदा एवं आऊटसोर्स कर्मचारियों ने की हड़ताल की घोषणा

बांधवभूमि, उमरिया
शासन द्वारा लगातार अनदेखी करने से नाराज जिले के विद्युत संविदा एवं आऊटसोर्स कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का फैंसला किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा ने बताया कि विगत कोरोना काल के समय विद्युत कर्मियों ने अपने जीवन को जोखिम मे डाल कर सेवायें दीं। जिसकी वजह से ही बिजली की आपूर्ति तथा मेंटीनेन्स कार्य निर्बाद्ध तरीके होता रहा। हमेशा कड़ी मेहनत और लगन के सांथ कार्य करने के बावजूद सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है। उपेक्षा और मांगे न माने जाने के विरोध मे विद्युत संविदा एवं आऊट सोर्स कर्मचारी आगामी 6 जनवरी 2023 से हड़ताल पर रहेंगे। संगठन के पदाधिकारियों ने मध्यप्रदेश सरकार एवं विद्युत कम्पनियों से कहा कि वे अपनी हठधर्मिता छोड़ कर कर्मचारियों की मांगों को शीघ्र पूर्ण करें। इस मौके पर राजेश सूर्यवंशी, छोटे सेन, अमित सिंह, अनूप मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, मनोज प्रजापति, दयाशंकर शुक्ला, कनिष्ठ अभियंता संतोष गुप्ता, कीर्ति धुर्वे, रामसजीवन पटेल आदि मौजूद थे।
विद्युत पेंशनर्स संघ ने दिया समर्थन
मप्र विद्युत हितरक्षक संघ ने संविदा विद्युत एवं आऊट सोर्स कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन किया है। संघ के जिलाध्यक्ष ललन सिंह, सचिव बीएल पटेल, कोषाध्यक्ष एलएल त्रिपाठी, एमपी सिंह परिहार, अब्दुल गनी, विकास व्यास, ललन सिंह रथेली, गेंदलाल राय, रामचरण पटेल, आरसी मिश्रा, एलएल त्रिपाठी, आरवी तिवारी, आरजी त्रिपाठी ने कहा कि इन्ही कर्मियों की अथक मेहनत से विभाग की सेवायें संचालित है। सरकार कर्मचारियों की मांगों को तत्काल पूरा करे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *