अब बेघर नहीं रहेगा कोई गरीब
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कराया 70 हजार हितग्राहियों को गृहप्रवेश, जिले मे 265 लाभान्वित
बांधवभूमि, भोपाल, उमरिया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत एक लाख से अधिक हितग्राहियों सौगात दी है। इस मौके पर उन्होने 300 करोड़ रूपये की राशि का वितरण किया। साथ ही 2695 करोड़ की लागत से निॢमत 70 हजार आवासों मे गृह प्रवेश कराया। उन्होंने मंच से हितग्राहियों को प्रतीकस्वरूप नये घर की चाभी भी सौंपी। लाभाॢथयों से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों और ग्रामों मे कोई भूमिहीन और आवासहीन नहीं रहेगा। हर व्यक्ति को पक्का घर मिलेगा। उन्होने बताया कि प्रदेश मे भू-माफियाओं से लगभग 23 हजार एकड़ भूमि छुड़वाई गई है, जिन पर गरीबों के पक्के मकान बनाये जायेंगे। सीएम ने कहा कि राज्य मे स्वीकृत 9 लाख 54 हजार स्वीकृत आवासों मे से 6 लाख 81 हजार घर बन गए हैं।
जल्द मिलेगा 5 रूपये मे भोजन
मंगलवार को राजधानी भोपाल स्थित रवीन्द्र भवन मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव से आकर रहने वाले मजदूरों को शहरों मे दीनदयाल रसोई योजना के तहत पांच रूपए की रियायती दर पर भोजन शीघ्र मिलने लगेगा। स्वच्छता के क्षेत्र मे रहवासी संघ सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। जिन्हे भविष्य मे भी पुरस्कृत किया जाएगा। नगरीय निकाय भी जन-कल्याण और स्वच्छता के क्षेत्र मे पुरस्कृत होंगे।
निकायों को जारी की चुगी क्षतिपूर्ति
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर निरंतर भारत का स्वच्छतम नगर घोषित हुआ है। जबकि भोपाल स्वच्छतम राजधानी है। यहां नागरिकों मे स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता है। उन्होनेे बताया कि नगरीय निकायों मे राशि के संबंध मे कठिनाई की जानकारी मिलते ही चुंगी क्षतिपूॢत के 195 करोड़ 56 लाख रूपये जारी कर दिये गये हैं। वहीं कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स कल्याण योजना मे मध्यप्रदेश प्रथम है। छोटे दुकानदारों से निकायों द्वारा तहबाजारी नहीं ली जा सकेगी। सीएम ने आवास योजना मे समग्र प्रगति के आधार पर सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले निकायों को पुरस्कृत भी किया।
उमरिया जिले के 265 गरीबों को मिला घर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कराये गये गृहप्रवेश मे जिले के 265 गरीबों को घर मिला है। वहीं 67 लोगों के खातों मे राशि पहुंची है। नगर पालिका उमरिया द्वारा स्थानीय सामुदायिक भवन मे जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे 13 हितग्राहियों को संबल योजना के कार्ड वितरित किये गये। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह, पार्षद अवधेश राय, उपयंत्री देव कुमार गुप्ता, ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, संजय तिवारी, शिवमंगल सिंह, राजू कोल, सुशील रैदास सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। गृह प्रवेशम कार्यक्रम जिले के विभिन्न नगरीय निकायों मे आयोजित किया गया। जिसका लाईव प्रवारण देखा एवं सुना गया। एनआईसी उमरिया मे अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी मौजूद थे।