अब पाली मे ‘शोर’ मचा रहे चोर

अब पाली मे शोर मचा रहे चोर
पुलिस लाचार, आये दिन हो रही घटनाओं से भयभीत नागरिक
बिरसिंहपुर पाली। नगर मे लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने हर आमोखास के दिल मे खौफ पैदा कर दिया है। चोर न सिर्फ घरों मे घुस पर लोगों की कड़ी मेहनत से जोड़ी हुई नगदी और सामग्री पर हांथ साफ कर रहे हैं बल्कि सार्वजनिक स्थानो पर चकमे से बैग, थैले लेकर भी रफू चक्कर हो जाते हैं। परेशानी की बात यह है कि ऐसे मामलों की सूचना पर पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लेती है परंतु उनके खिलाफ कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं कर पा रही है। बीते कुछ महीनो मे ही चोरी की दर्जनो वारदातें हुई हैं, इनमे से एक का भी सुराग अब तक नहीं मिल सका है। इसी का नतीजा है कि शरारती तत्वों के हौंसले दिन ब दिन बढ़ते चले जा रहे हैं। इसके अलावा कई स्थानो पर बदमाशों ने चोरी का प्रयास तो किया पर आसपास हो हल्ला होने पर वे अपने मंसूबों मे कामयाब नहीं हो सके।
खाकी का वरदहस्त
सूत्रों के मुताबिक शहर और आसपास के इलाकों मे हो रही घटनाओं के पीछे बदमाशों के सांथ खाकी के सूरमाओं का भी हांथ है। यह भी बताया गया है कि चोरों को पकडऩा तो दूर कई बार घटनाओं मे पुलिस पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट लिखने मे भी हीला हवाली करती है।
छवि को कर रहे धूमिल
गौरतलब है कि वीके शाहवाल के रूप मे जिले को एक निहायत ईमानदार और संवेदशील पुलिस कप्तान मिला है। जिनके द्वारा समय-समय पर असमाजिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चला कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये जाते हैं परंतु नाकारा और भ्रष्ट पुलिसकर्मी चंद रूपयों के लिये अपराधियों से साठगांठ कर जहां कानून व्यवस्था को चौपट कर रहे हैं वहीं इससे महकमे की छवि भी धूमिल हो रही है।
हाल ही मे हुई वारदातें
20 जून को
वार्ड नं. 12 निवासी डॉ. श्रीमती पूजा सराफ पति शिवमोहन सराफ के घर का ताला तोड़ कर करीब 95 हजार रूपये मूल्य के जेवरात व नगदी चोरी।
30 जून को
ग्राम बरहाई निवासी कृष्णपाल पिता वंशगोपाल निवासी का बैग, जिसमे पैसे और जरूरी कागजात थे। लाल फोटो कॉपी दुकान से चोरी।
4 जुलाई को
वार्ड नं. 11 पाली मंगठार रोड मे नितिन वासवानी पिता अमृत लाल वासवानी के दुकान का ताला तोड़कर 20 हजार की चोरी।
4 जुलाई को
लखन बर्मन पिता स्व. सूर्य प्रकाश बर्मन निवासी मैरटोला की टीवीसी स्पोर्ट मोटर साइकिल की चोरी।
9 जुलाई को
शहडोल-उमरिया मार्ग पर स्थित पोस्ट आफिस मे अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ा पर आहट होने पर बिना चोरी किये भाग खड़े हुए।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *