अब नही करना पड़ेगा फाटक खुलने का इंतजार

पुरानी बस्ती अण्डर ब्रिज निर्माण कार्य हुआ पूर्ण
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहडोल। पुरानी बस्ती शहडोल अण्डर ब्रिज निर्माण कार्य कल पूर्ण हुआ। लगातार कई वर्षों से पुरानी बस्ती अण्डर पास कि मांग “पुरानी बस्ती रेलवे अण्डर पास संघर्ष समिति”द्वारा होती रही। रेलवे फाटक से रोज़मर्रा का लम्बा जाम और हादसे होते रहते थें। लोगों को परेशानी और मुश्किलो का सामना करना पड़ता एमरजेंसी मरीजो को एम्बुलेंस में जाम में फंसे रहना रोज़ का नियम बना गया था। पुरानी बस्ती संघर्ष समिति द्वारा धरना प्रदर्शन जी एम को गयापन आदि कई बार देते रहे और लगातार कोशिश के बाद रेलवे ने अण्डर ब्रिज निर्माण कार्य पुण किया । जिससे संघर्ष समिति के सदस्यों मे हर्ष और उल्लास है कमेटी मेंबर्स अब्दुल समद ख़ान मो सिद्दीक मो अकरम ईसहाक भाई मरहुम सिकंदर खान एडवोकेट युसुफ़ आदि ने कार्य स्थल पर पहुंच कर कार्य का जायजा लिया ईसके आलावा समाज सेवी शान उल्लाह खान अध्यक्ष नेशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी शहडोल सै तारिक़ शफी अध्यक्ष जे आई एच सै जियाउल ईस्लाम कन्वीनर एस बी एफ आदि समाज सेवी मौजूद रहे शान उल्लाह खान ने रेलवे अधिकारियों का सम्मान किया और तीव्र गति से हुवे कार्य कि सराहना करते हुए धन्यवाद अर्पित किया एव रेलवे अधिकारियों से जल्द से जल्द दोनों तरफ़ के मार्गों को निर्माण कार्य करवाने हेतु निवेदन भी किया ताकि आवागमन चालु हो सके और लोगों को परेशानी से निजात व राहत मिल सके इसके अलावा शान उल्लाह खान द्वारा संघर्ष समिति के सदस्यों को बधाई दी गई और उनके संघर्षों की सराहना कि गई कि कोशिश करने वालो को देर ही सही कामयाबी जरूर मिलती है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *