अब तक भरे गये 31 नामांकन
बांधवभूमि, उमरिया। जिले मे जारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के तहत अब तक विभिन्न पदों के लिये 31 नामांकन भरे जा चुके हें। बताया गया है कि निर्वाचन के द्वितीय चरण मे मानपुर जनपद पंचायत मे होने वाले चुनावों के लिये 17 दिसंबर को कुल 31 नाम निर्देशन पत्र भरे गए। रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त जानकारी अनुसार इस दौरान सरपंच पद हेतु 8 पुरूष एवं 7 महिलाओं सहित कुल 15 तथा पंच पद हेतु 8 पुरुष एवं 8 महिलाओं को मिला कर 16 नाम निर्देशन पत्र भरे गए।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु मतदाता जागरूकता कैलेण्डर जारी
उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 मे मदाता जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार कैलेण्डर अनुसार आयोजित की जाने वाली सभी गतिविधियां शासन एवं आयोग द्वारा कोविड -19 से बचाव हेतु जारी किए गए दिशा निर्देशों को ध्यान मे रखकर सोशल डिस्टेसिंग के साथ सुनिश्चित करनें के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, परियोजना अधिकारी समस्त महिला एवं बाल विकास को दिए है। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक 20 दिसंबर को, रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता 21 दिसंबर को मतदान के महत्व पर परिचर्चा एवं शपथ 24 दिसंबर को, खण्ड स्तर पर रैली 30 दिसंबर को, ग्राम पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली 2 जनवरी को 2022 को, रंगोली चित्रकला मतदान के महत्व पर परिचर्चा एवं शपथ 4 एवं 8 जनवरी को, रंगोली चित्रकला 11 जनवरी को, नुक्कड़ नाटक 16 जनवरी को, रंगोली चित्रकला मतदान के महत्व पर परिचर्चा एवं 18 जनवरी को, ग्राम पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली 21 जनवरी को, खण्ड स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली 24 जनवरी को, प्रत्येक गांव स्तर पर घर-घर जाकर आमंत्रण हल्दी चावल से आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, शौर्या दल, समूह की महिला, आशा कार्यकर्ताओं द्वारा निमंत्रण 26 एवं 27 जनवरी को ग्राम पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली रंगोली चित्रकला, मतदान के महत्व पर परिचर्चा, शपथ 5 फ रवरी एवं 8 फ रवरी को, खण्ड स्तर पर रैली10 फ रवरी को, गांव स्तर पर घर-घर जाकर आमंत्रण हल्दी चावल से आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, शौर्या दल, समूह की महिला, आशा कार्यकर्ताओं द्वारा निमंत्रण 13 एवं 14 फ रवरी को आयोजित किया जाएगा।