अब जंतर-मंतर पर पहुंचा विपक्ष

14 दलों के नेताओं ने किया प्रदर्शन, कृषि कानून वापस लेने की मांग
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में करीब १४ विपक्षी दलों के नेता जंतर मंतर पहुंचे। इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए। जंतर मंतर पर विपक्षी सांसद किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। सांसद सेव फार्मस, सेव इंडिया के नारे लगा रहे हैं। राहुल गांधी समेत जंतर मंतर पर विपक्षी दलों के नेता किसानों के हक में आवाज बुलंद कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को समर्थन देने आज यहां आए हैं। सरकार को काले कृषि कानून रद्द करने होंगे, जिसके बाद ही आंदोलन खत्म होगा।
नरेंद्र मोदी हर भारतीय के फोन के अंदर घुस गए
पेगासस जासूसी मामले को लेकर देश की संसद से लेकर सड़क तक सियासी घमासान मचा है। पेगासस जासूसी मामले को लेकर संसद में विपक्ष का हंगामा भी जारी है। विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग कर रहा है। इन सबके बीच राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। खबर के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि आज सभी विपक्षी पार्टियों ने काले कानूनों को हटाने के लिए अपना पूरा समर्थन दिया। हम संसद में पेगासस की बात करना चाहते हैं, वहां पर वो पेगासस की बात नहीं होने दे रहे हैं। नरेंद्र मोदी हर हिन्दुस्तानी के फोन के अंदर घुस गए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि आज सभी विपक्षी दल ‘काला कानून’ (कृषि कानून) के खिलाफ अपना समर्थन देने के लिए यहां (जंतर मंतर) एकत्र हुए हैं। आपको बता दें कि पेगासस जासूसी मामले को लेकर संसद में गतिरोध के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित हो रही है। पेगासस जासूसी को लेकर विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा रहा है। संसद में जारी गतिरोध के बीच राहुल गांधी ने आज एक बार फिर से विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक की है। हाल के दिनों में राहुल गांधी की विपक्ष के नेताओं के साथ यह तीसरी बैठक है।
ये दल हुए शामिल
विपक्षी दलों के इस प्रदर्शन में कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, डीएमके, आरजेडी समेत वाम दलों के नेता शामिल हैं। आम आदमी पार्टी, टीएमसी और बीएसपी इसमें शामिल नहीं है।इस प्रदर्शन में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खडग़े, संजय राउत, मनोज झा, डीएमके नेता समेत अन्य नेता शामिल हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने विपक्ष के इस कदम का स्वागत किया है। राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने अपने मंच पर किसी नेता को जगह नहीं दी है। सभी नेता दर्शक दीर्घा में बैठे हुए हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *