जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों पर लगेगी ग्रेडिंग मशीन, बुलाये जा रहे टेण्डर
बांधवभूमि, उमरिया
किसानो का गेहूं इस बार छान कर लिया जायेगा। इसके लिये जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों पर ग्रेडिंग (छन्ना) मशीने लगाई जायेंगी, जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित माण्दण्डों के आधार पर अनाज की सफाई करेंगी। इस प्रक्रिया के बाद ही फसल का उपार्जन किया जायेगा। सूत्रों के मुताबिक गेहूं की सफाई का कार्य ठेके पर दिया जाना है। इसके लिये शासन द्वारा जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को गे्रडिंग कार्य का टेण्डर करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि जिले मे कुल 35 उपार्जन केन्द्र हैं। जानकारी के अनुसार उपार्जन के पूर्व इन सभी स्थानो पर ग्रेडिंग मशीने स्थापित कर दी जायेंगी। जो किसानो द्वारा लाई गई फसल से मिट्टी, पतला दाना, अन्य अनाज आदि को बाहर निकाल देगी।
किसानो पर पड़ेगा भार
बताया गया है कि शासन ने गेहूं की ग्रेडिंग का अधिकतम मूल्य 20 रूपये प्रति क्विंटल तय किया है। इससे ऊपर के दामों की निविदायें स्वीकार नहीं की जायेंगी। जिस ठेकेदार की दरें न्यूनतम होंगी, वह उपार्जन केन्द्र पर गेहूं की सफाई का कार्य करेगा। सफाई का चार्ज किसान से वसूला जायेगा। कई किसान सरकार के इस निर्णय से खुश नहीं हैं, उनका कहना है कि इससे उनकी जेब पर भार तो पड़ेगा ही, ऊपर से सफाई के नाम पर पतला अनाज भी बाहर कर दिया जायेगा।
एफसीआई करता है आनाकानी
जानकारों के मुताबिक किसानो से उपार्जित गेहूं राज्य सरकार द्वारा संचालित पीडीएस के अलावा केन्द्र सरकार के नियंत्रण वाली एफसीआई को भी भेजा जाता है। जिसके द्वारा अनाज के लिये फेयर एवरेज क्वालिटी (एफएक्यू) तय की गई है। उपार्जित गेहूं की गुणवत्ता सही नहीं होने पर एफसीआई राज्यों का गेहूं लेने मे आनाकानी करता है। इसी वजह से प्रदेश सरकार ने अब ग्रेडिंग करा कर किसानो का गेहूं खरीदने का निर्णय लिया है।
अब तक 15600 का पंजीयन
रबी उपार्जन हेतु अब तक जिले मे 15 हजार 600 किसानो का पंजीयन किया गया है। पंजीयन की कार्यवाही पहले 5 मार्च तक निर्धारित थी, जिसे शासन ने बढ़ा कर अब 10 मार्च कर दिया है। पिछले साल 17 हजार 300 किसानो का पंजीयन किया गया था। विभागीय जानकारी के मुताबिक गत साल जिले मे 6 लाख क्विंटल गेहूं का उपार्जन हुआ था। इस बार भी आंकड़ा इसी के आसपास रहने की उम्मीद है।
शासन से मिले हैं निर्देश
राज्य शासन ने गेहूं का उपार्जन गें्रडिंग के उपरांत कराने की कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। इसके लिये उपार्जन केन्द्रों मे ग्रेडिंग मशीनो से अनाज की सफाई कार्य हेतु निविदायें बुलवाई जा रही हैं। उपार्जन प्रारंभ होने से पूर्व सभी केन्द्रों पर मशीने स्थापित करा दी जायेंगी।
बीएस परिहार
जिला आपूर्ति अधिकारी, उमरिया
अब छान कर लिया जायेगा किसानो का गेहूं
Advertisements
Advertisements