अब घर पर ही रहेंगे कोरोना के मरीज

बिना लक्षण वाले संक्रमितों के लिये होम आईसोलेशन को बढ़ावा देने की जुगत मे सरकार

सीएम ने जारी किये निर्देश, स्वास्थ्य विभाग की मॉनिटरिंग मे होगा इलाज

उमरिया। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमितों के लिये बनाई गई पॉलिसी मे ढील देते हुए होम आईसोलेशन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। इसके मुताबिक ऐसे मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण नहीं हैं, परंतु उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे अस्पताल या कोविड केयर सेंटर की बजाय अपने घरों मे ही रह सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री सिंह ने विगत दिनो वीडियो कान्फे्रन्सिंग मे कहा कि बिना लक्षण वाले कोरोना के मरीज, यदि स्वेच्छा से अपने घर पर ही रहना चाहते हैं तो उन्हे इसकी छूट दी जायेगी। बशर्ते उनके घर मे पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिये। उन्होने जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग को ऐसे मरीजों के होम आईसोलेशन पर ध्यान केन्द्रित करने के लिये कहा है। सीएम ने कहा कि घर पर रहने वाले संक्रमितों का नियमित रूप से इलाज एवं सघन मॉनीटरिंग की बेहतर व्यवस्था की जाय। उन्होने बताया कि राजधानी भोपाल मे फिलहाल 42 व्यक्तियों को होम आईसोलेशन मे रखा गया है।
कैसे करनी होगी व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि होम आईसोलेशन हुए मरीज की देखभाल के लिये उसके सांथ एक स्वस्थ्य व्यक्ति होना जरूरी है। सांथ ही संक्रमित को एक ऐसे रूम मे रखा जाना चाहिये जिसमे अटैच शौचालय व स्नान गृह की व्यवस्था हो, ताकि वह पूरे 10 दिन तक उसमे रह सके। इस दौरान वह परिवार के किसी अन्य सदस्य से संपर्क मे बिल्कुल न रहे। मरीज को किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर सांथ रहने वाला व्यक्ति इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देगा। अंतिम चार दिन मरीज को बुखार, गले मे दर्द या सांस लेने जैसी की कोई दिक्कत नहीं आने पर संबंधित व्यक्ति होम आईसोलेशन से बाहर आ सकता है।
यहां पर भी हो रहा बदलाव
कोरोना महामारी को लेकर अब सरकार भी धीरे-धीरे अपने नियमों को शिथिल कर रही है। अभी तक की डिस्चार्ज पॉलिसी मे बिना लक्षण वाले मरीजों को 10 दिनो तक कोविड केयर सेंटर मे रखने के बाद उनकी पुन: जांच होती थी तथा रिपार्र्ट पॉजिटिव आने पर ही उन्हे डिस्चार्ज किया जाता है। पर अब ऐसे निर्देश आने की खबर है, जिनके मुताबिक यदि मरीज को अंतिम 4 दिनो के दौरान कोई दिक्कत महसूस नही हो रही है, तो उसे बिना जांच के ही डिस्चार्ज कर दिया जाय। हलांकि जिले मे जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही संक्रमितों को डिस्चार्ज किया जा रहा है।
एसआई भी हुए डिस्चार्ज
विगत दिनो कोरोना की चपेट मे आये पुलिस उप निरीक्षक कल स्वस्थ्य हो कर अपने घर को रवाना हो गये। अब जिले मे एक्टिव केसों की संख्या 3 रह गई है। कोविड-19 के जिला समन्वयक डा. संदीप सिंह ने बताया कि जिले मे कोरोना के कुल 47 मामले सामने आये हैं, जिनमे 2 की मौत हो चुकी है। जबकि 42 स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।

कलेक्टर की सूझबूझ से महामारी पर नियंत्रण
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व मे प्रशासन द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही और बेहतर प्रबंधन के कारण आसपास के जिलों की अपेक्षा उमरिया मे एक्टिव केसों की संख्या मे निरंतर कमी आ रही है। जिले मे मरीजों का रिकवरी रेट 90 फीसद है, जो काफी संतोष की बात है। हलांकि मौत का प्रतिशत 4.3 है, यह राष्ट्रीय आंकड़े से करीब दोगुना है। उल्लेखनीय है कि देश मे कोरोना से मरने का प्रतिशत 2.4 है।

Advertisements
Advertisements

4 thoughts on “अब घर पर ही रहेंगे कोरोना के मरीज

  1. Hello there! This is certainly my 1st remark right here so I just planned to give a quick shout out and say I genuinely get pleasure from looking at by your content. Could you recommend some other weblogs/websites/boards that go around a similar topics? A lot of many thanks!

  2. I’ll promptly grab your rss as I am able to’t come across your e-mail membership website link or newsletter services. Does one’ve any? Make sure you let me know if you want that I could subscribe. Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *