मंत्री सुश्री मीना सिंह ने चलित पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह द्वारा गत दिवस जनपद क्षेत्र के ग्राम गुरूवाही मे आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम मे चलित पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि वाहन मे डॉक्टर एवं कम्पाउण्डर मौजूद रहेंगे जो घर-घर जाकर पशुओं का निशुल्क इलाज करेंगे। मंत्री सुश्री सिंह ने बताया कि जिले के प्रत्येक जनपदों के लिए चलित पशु चिकित्सा वाहनों की सौगात मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी गई है। जिनमे जिला मुख्यालय उमरिया एवं पाली के लिए एक-एक वाहन, जनपद पंचायत मानपुर व करकेली के लिए दो -दो वाहन शामिल है। चलित पशु चिकित्सा का मुख्य उद्देश्य, पशुओं का उपचार, टीकाकरण, गर्भांधान कराना है। इस अवसर पर रमेश मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, अरुण त्रिपाठी, ब्रजवासी गुप्ता, रसिक खंडेलवाल, कुलदीप गुप्ता, शैलेश त्रिपाठी, छोटू सिंह सुखदास, सरपंच सुरेश बैगा, लवकेश कुशवाहा, जमुना प्रसाद बैगा, केपी सिंह, पूर्व सरपंच दारा सिंह, रामा नंद साहू, गोरे सिंह, ललन सिंह, श्याम सिंह, लालजी यादव माला, राजेश यादव, शुभकरण यादव, सचिव प्रेम कुमार शुक्ला, उप संचालक केके पांडे एवं पशु चिकित्सक तथा थाना प्रभारी सुंद्रेश मरावी आदि मौजूद थे।
अब घर-घर जाकर होगा पशुओं का उपचार
Advertisements
Advertisements