जिले मे 106 संक्रमित स्वस्थ हो कर लौटे, कल मिले 5 नये मरीज
उमरिया। कोरोना महामारी से जंग लड़ कर जीतने वाले विनर्स का शतक पूरा हो गया है। जिले मे इस बीमारी से स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 106 हो गई है। वहीं 39 लोगों का विभिन्न कोविड केयर सेंटरों मे इलाज चल रहा है। कोविड-19 के जिला समन्वयक डॉ.संदीप सिंह एवं प्रभारी अनिल सिंह ने बताया है कि कल जिला मुख्यालय के पुराना पड़ाव, बहराधाम के पास 1, कलेक्ट्रेट कालोनी मे 1, मानपुर जनपद के बलहोंड़ मे 1 तथा विंध्या कालोनी नौरोजाबाद मे 2 सहित कुल 5 पॉजिटिव केस सामने आये, जबकि 6 लोग डिस्चार्ज किये गये। इस तरह से जिले मे कुल मामलों की संख्या 147 हो गई है, जिनमे से 106 ठीक हो गये हैं। दो की मौत हुई है, वहीं 39 व्यक्ति अभी भी उपचाररत हैं।