अब ऑन स्पाट पंजीयन

अब ऑन स्पाट पंजीयन
कोरोना वैक्सीनेशन बढ़ाने की कवायद, वर्क प्लेस पर आयोजित होंगे सत्र
उमरिया। कोराना के टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को जिले मे स्थाई केन्द्रों के अलावा ऑन स्पॉट पंजीयन सत्र भी आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। विभाग से कहा गया है कि स्कूल, कॉलेज, उद्योग आदि ऐसे स्थानो को चिन्हित करें, जहां एक साथ कई लोग टीके लगवाने को तैयार हों, फिर वहीं पर सत्र आयोजित कर ऑन स्पॉट पंजीयन करते हुए उनका वैक्सीनेशन करें। बताया गया है कि शुरूआती दौर मे जिले के कौडिय़ा तथा अमरपुर मे इस तरह के सत्र आयोजित किये जा चुके हैं, परंतु इसका कोई खास फायदा नहीं हो सका है। जानकारों का मानना है कि शहरी क्षेत्रों मे विशेषकर 18 से 44 आयु वर्ग के लिये ऑन स्पॉट पंजीयन सत्र प्रभावी और सफल हो सकते हैं।
नहीं मान रहे ग्रामीण
ग्रामीण क्षेत्रों मे टीकाकरण को लेकर स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हुई है। जिला प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीनेशन कराने की समझाईश दे रहा है। इस कार्य मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह सहित कुछ जनप्रतिनिधि भी सहयोग कर रहे हैं, परंतु उनकी कोशिशों का कोई खास असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। अधिकांश गावों मे तो ग्रामीण टीका नहीं लगवाने की जिद पाले बैठे हैं।
टीका नहीं लगवाने की बात पर अड़े
हमारे संवाददाता सुनील कुशवाहा ने बीते दिनो करकेली जनपद के सुदूर अंचलों मे बसे मरदरी, आमाडोंगरी, पटपरा, कुर्रिहा सहित करीब आधा दर्जन गावों का दौरा कर ग्रामीणो से इस संबंध मे चर्चा की, जिसमे उन्होने चौकाने वाले खुलासे किये। उनका साफ कहना था कि टीके की वजह से बुखार आता है। इससे कई लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान उन्हे काफी समझाईश देने का प्रयास किया गया परंतु गांव वाले टीका नहीं लगवाने की बात पर अड़े रहे। यही हालत जिले के अधिकांश गावों की है। ऐसे बड़ा सवाल यही है कि आखिरकार टीकाकरण का लक्ष्य किस तरह पूरा होगा।
अब तक लगे 66688 डोज
जिले मे अब तक वैक्सीन के कुल 66 हजार 688 डोज लगाये गये हैं। इनमे 18 से 44 वर्ष के लोगों को 8683 तथा 45 से ऊपर वालों को 58 हजार 5 टीके शामिल हैं। टीकाकरण की रफ्तार की बात करें तो 4 मई 2021 तक जिले मे 53 हजार 810 डोज लगे थे। जबकि 24 मई को 64 हजार 154 डोज वैक्सीन लगाई गई थी। इस तरह से 25 दिनो मे 12 हजार 878 टीके लगे। अगर रोज का औसत देखा जाय तो जिले मे करीब 515 डोज लगाये जा रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *