अब ऐप करेगा सफाई मे मदद
स्वच्छता के लिये सरकार की पहल, खींच कर डालनी होगी गंदगी की फोटो
बांधवभूमि, उमरिया
गंदगी की शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने केंद्र सरकार शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नई योजना लागू की गई है। जिसके तहत मोहल्ले की सफाई नहीं होने पर नगर पालिका मे शिकायत लेकर जाने या किसी अधिकारी को फोन करने की दरकार नहीं होगी। दरअसल इस पूरी प्रक्रिया के लिये एक एप्प डाउनलोड कर उस पर गंदगी का फोटो खींच कर डालना है। जिसके बाद नगर पालिका के सफाई कर्मचारी 4 घंटे के भीतर उस स्थान पर नकेवल दस्तक देंगे बल्कि 24 घंटे से पहले कचरे की सफाई करके शहरी मंत्रालय को रिपोर्ट भी करेंगे। उनकी रिपोर्ट के बाद संबंधित व्यक्ति को मैसेज आएगा, जिस पर वे सफाई हुई या नहीं हुई की जानकारी दे सकते हैं। अगर अमुक व्यक्ति सफाई से संतुष्ट हैं तो उसकी शिकायत क्लोज होगी, अन्यथा शिकायत पर फिर से काम होगा।
उमरिया भी शामिल
गौरतलब है कि केंद्र सरकार शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों को साफ रखने की योजना चलाई गई है, इसमे नगर पलिका उमरिया को भी शामिल किया गया है। नगरी क्षेत्र मे रहने वाले लोग ऐप को डाउनलोड कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत करने के कुछ घंटों बाद ही उनकी समस्या का समाधान करा दिया जाएगा
इस तरह डाउनलोड करें ऐप
शिकायत के लिए स्वच्छता एप डाउनलोड करना होगा। सबसे पहले स्वच्छता ऐप डाउनलोड कर स्टार्ट करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करवाएं। इसके बाद अपने शहर का नाम लिख लोकेशन सेलेक्ट करें एवं शिकायत बॉक्स मे जाकर फोटो खींच कर डालें। शिकायतकर्ता द्वारा नाम पता व मोबाइल नंबर लिखना या ना लिखना उसकी मर्जी पर निर्भर होगा। इस सुविधा से लोगों को गंदगी से निजात मिलेगी तथा सफाई रहने से वातावरण भी पूरी तरह शुद्ध होगा।
कुछ ही घंटों में होगा हल
ऐप सुविधा के लागू होने से लोगों को ऑफिस आकर शिकायत दर्ज कराने की झंझट से छुटकारा मिलेगा। इससे उनका कीमती समय बचेगा। शिकायत मिलते ही नपा की टीम सक्रिय हो जायेगी और समस्या का त्वरित निदान हो जायेगा। स्वच्छता की जवाबदारी हम सब की है। जागरूकता से हम अपने घर और आसपास का वातावरण साफ व स्वच्छ रख सकते हैं।
एस के गढ़पाले
मुख्य नगर अधिकारी
नगर पालिका परिषद, उमरिया
अब ऐप करेगा सफाई मे मदद
Advertisements
Advertisements