अफगानिस्तान में PAK फौज की एयरस्ट्राइक

पाकिस्तान तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया, 4 आम नागरिक मारे गए

काबुल/इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एयरफोर्स ने गुरुवार को अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) की पनाहगाहों पर एयरस्ट्राइक की। अफगानिस्तान के अखबार ‘हश्त-ए-सुबह’ ने एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है।अखबार के मुताबिक, यह हवाई हमले TTP के गढ़ माने जाने वाले नांगरहार राज्य के सलाला गुश्ता शहर में किए गए हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इस एयरस्ट्राइक में एक डेरी पर काम करने वाले चार आम नागरिक मारे गए हैं। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। अब तक पाकिस्तानी फौज या अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत ने इस एयरस्ट्राइक के बारे में कुछ नहीं कहा है।
सिर्फ बम बरसाए गए
अखबार की रिपोर्ट और सोशल मीडिया से मिल रहे इनपुट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने एक ही दिन में दो बार अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की। पहला हमला गुरुवार तड़के और दूसरा सुबह करीब 11 बजे किया गया। खबरों के मुताबिक, इस दौरान फायरिंग नहीं हुई, सिर्फ ऊंचाई से बमबारी की गई।
तीन दिन पहले ही मिल गए थे संकेत
पाकिस्तान में TTP के हमले लगातार तेज होते जा रहे हैं। इनकी जद में अब राजधानी इस्लामाबाद भी आ गई है। पिछले हफ्ते इस्लामाबाद में एक फिदायीन हमला हुआ था। इसमें एक पुलिस अफसर मारा गया था और 6 लोग घायल हो गए थे।इसके बाद सोमवार को शाहबाज शरीफ ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई। मीटिंग के बाद होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने कहा- पाकिस्तान अपनी हिफाजत के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। अगर अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत ने TTP को नहीं रोका तो हम अफगानिस्तान में घुसकर इन आतंकियों को मारेंगे। इसके बाद गुरुवार को एयरस्ट्राइक की खबर आई।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *