अपात्र और अनिच्छु राशन हितग्राहियों के नाम हटायें: कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के जनपद सीईओ को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित परिवारों मे से आपात्र, मृत, अस्तित्वहीन, बोगस एवं निरंतर राशन प्राप्त करने की इच्छा न रखने वाले हितग्राहियो को पोर्टल से हटाने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि ऐसे हितग्राहियों की नगरीय क्षेत्र के वार्ड प्रभारियों से तथा ग्रामीण क्षेत्र मे पंचायत सचिव और रोजगार सहायक की ड्यूटी लगाकर जांच उपरांत सूची तैयार की जाए। संबंधित परिवार को राशन कार्ड पात्रता पर्ची निरस्त करने के संबंध मे दावा आपत्ति दर्ज करने हेतु 10 दिवस का समय दिया जाए। युक्ति युक्त सुनवाई का अवसर देने के उपरांत राशन कार्ड निरस्त अथवा यथावत रखने के संबंध मे आदेश पारित किया जाएगा।
बिना मास्क के बाजार मे घूम रहे लोगो से वसूला जुर्माना
उमरिया। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के प्रकाश चौराहे में बिना मास्क के बाजार में घूमने वाले लोगो के ऊपर राजस्व व पुलिस विभाग ने संयुक्त चलानी कारवाई किया है। चलानी कारवाई में एसडीएम नेहा सोनी, तहसीलदार अभिषेक पांडेय, नायब तहसीलदार राजेश पारस, कोरोना वालेंटिर बृजेश तिवारी, संजय साहू, फरासराम विश्वकर्मा, पीयूष चौबे उपस्थित रहे। इस दौरान 10 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
राजस्व सेवा अभियान के तहत बैठक संपन्न
उमरिया। तहसीलदार चंदिया चंद्रशेखर मिश्रा की उपस्थिति मे राजस्व सेवा अभियान के तहत ग्राम पाली मे ग्रामीणो के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में 10 आवेदन प्राप्त हुए जिसकें नामांतरण के लिए आठ एवं बंटवारा के लिए दो प्रकरण शामिल है। साथ ही उन्हें हितग्राही मूलक योजनाओ की जानकारी से अवगत कराया गया।