अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न
खरीफ सीजन मे एक लाख 1 हजार 930 हे. का लक्ष्य प्रस्तावित
उमरिया। अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता मे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कृषि एवं संबद्ध संस्थाओ की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर उमरिया एनआईसी केंद्र में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण खेलावन डेहरिया, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, सहायक संचालक उद्यानिकी, उप संचालक पशु सेवाएं, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, डा. प्रेम सिंह उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिले को खरीफ फ सलों के लिए एक लाख एक हजार 930 हे.का लक्ष्य प्रस्तावित किया गया जिसमें 71540 हे. धान के लिए प्रस्तावित है। इसी तरह दलहनी फ सलो के रकबा बढाने के लिए अरहर के लिए 8540हे. तथा उड़द के लिए 3890 हे.लक्ष्य प्र्रस्तावित है। पडत भूमि का उपयोग करते हुए तिल फ सल हेतु 6450हे. का लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है।
शहर मे की जा रही है साफ-सफाई
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले मे साफ -सफाई निरंतर रूप से की जा रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गड़पाले ने बताया कि नगरीय क्षेत्र अंतर्गत हर्रा गोदाम, सिंधी धर्मशाला के पीछे, वार्ड नं16 मे सफ ाई कार्य एवं रोड डिवाइडरो में सफाई कार्य किया जा रहा है। यह कार्य निरंतर प्रारंभ रहेगा।
अवैध शराब ठिकानों पर आबकारी विभाग ने दी दबिश
उमरिया। कलेक्टर के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी उमरिया के निर्देशन मे एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी उमरिया के मार्गदर्शन मे जिले मे ड्राई डे का पालन करते हुए कच्ची एवं अंग्रेजी शराब के अवैध व्यवसाय पर अंकुश लगाने के लिए अवैध शराब ठिकानो पर विशेष अभियान चलाकर दबिश दी गई। जिसमें ग्राम इंदवार निवासी माया जयसवाल के रहवासी मकान से 20 नग बियर एवं 07 नग व्हिस्की मैकडॉवेल एवं पलझा निवासी हरिकेश जयसवाल के रहवासी मकान से 30 किलो ग्राम महुआ लाहान जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम से विधिवत कार्यवाही की गई कार्यवाही करते समय मुख्य रूप से वृत प्रभारी विजय सिंह आबकारी उप निरीक्षक, कुमारी पिंकी हिन्दूजा आबकारी उपनिरीक्षक एवं सहयोगी यशपाल सिंह सैनिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही