अपर कलेक्टर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नियुक्त
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी नगरीय निकायों एवं पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 को देखते हुए जिला स्तर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान हेतु नगरीय निकायों के लिए जिला स्तर पर अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग हेतु नगरीय निकाय स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नगर पालिका परिषद उमरिया, नगर परिषद चंदिया, नौरोजाबाद तथा मानपुर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी की पूरक परीक्षायें 20 जून से
बांधवभूमि, उमरिया
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा संचालित हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी, हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) की परीक्षाएं प्रारंभ होने की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। हायर सेकेण्डरी परीक्षा मे केवल एक विषय तथा हाईस्कूल परीक्षा मे दो विषयों मे अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। हायर सेकेण्डरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षाएं 20 जून, 2022 तथा हाईस्कूल पूरक परीक्षा 21 जून, 2022 से 30 जून, 2022 तक तथा हायर सेकण्डरी व्यावसायिक द्वितीय अवसर पूरक परीक्षा 21 जून 2022 से 27 जून 2022 तक संपन्न होंगी। उक्त परीक्षाएं प्रात: 9 बजे से 12 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होंगी। पूरक परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 5 जून 2022 से ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त किये जा सकेंगे।